Sambhal : जामा मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, कुएं व सीढ़ियों से न हो छेड़छाड़
संभल की जामा मस्जिद के मुख्य गेट पर लगाई गई रेलिंग
संभल। जामा मस्जिद में सर्वे की कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी संभल की जामा मस्जिद कमेटी ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इस बार याचिका दायर कर जामा मस्जिद के मुख्य द्वार पर स्थित कुंए व मस्जिद की सीढ़ियों से छेड़छाड़ न करने को लेकर डीएम को आदेश देने का अनुरोध किया गया है।
संभल में जिला प्रशासन ने प्राचीन तीर्थों का पता लगाने के साथ ही संभल के 19 प्राचीन कूपों को पुनर्जीवित करने के लिए भी मुहिम चला रखी है। संभल की जामा मस्जिद के मुख्य गेट के नजदीक भी एक कूप है जिसे संभल के 19 प्रचीन कूपों में से एक माना जाता है। ऐसे में जमा मस्जिद कमेटी को अंदेशा है कि प्रशासन इस बंद कुएं को भी खुलवा सकता है। इसके साथ ही मस्जिद की सीढ़ियों पर जामा मस्जिद कमेटी की ओर से कुछ साल पहले रेलिंग लगवाई गई थी। जिसे न हटाने पर एएसआई की ओर से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था और फिर इस रेलिंग को हटाने के आदेश पारित किए गए थे।
अब जामा मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग रखी है कि सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बिना न तो जामा मस्जिद के कुएं के साथ कोई छेड़छाड़ हो और न ही सीढ़ियों में किसी तरह का कोई बदलाव किया जाए। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अभी कोई आदेश पारित नहीं किया है लेकिन इस नई याचिका का पता लगने के बाद जिला प्रशासन के साथ ही एएसआई भी सक्रिय हो गई है।
ये भी पढ़ें : Sambhal Riots : 1978 के दंगे में ट्रैक्टर से फाटक तोड़ जिंदा जला दिये थे 20 से ज्यादा लोग