सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर टिप्पणी और विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला BJP नेता गिरफ्तार: कानपुर में फोन कर कहा था- तुम और तुम्हारा परिवार बदतमीज, मंदिर क्यों गई थीं...
कानपुर, अमृत विचार। सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाने पर भाजपा नेता धीरज चड्ढा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने फोन पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। धीरज चड्डा ने अखिलेश यादव को टोटी चोर बताया था। उसने सीसामऊ से सपा विधायक नसीम सोलंकी को भी धमकी दी थी। मामले में देर रात सपा कार्यकर्ताओं ने थाने में धरना प्रदर्शन कर बीजेपी नेता के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज कराया था।
इधर, सपाइयों ने देर तक थाने में हंगामा किया, वही पुलिस ने भाजपा नेता की तलाश में उसके घर में दबिश दी। दबिश देने से पहले ही वह फरार हो गया। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर धीरज चड्ढा को विनायकपुर में एक घर से गिरफ्तार कर लिया।
सपा विधायक नसीसम सोलंकी शुक्रवार दोपहर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को ज्ञापन देने पहुंची। इस दौरान उनके साथ सपाई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। पुलिस ने गेट पर ही सपाइयों को गेट पर रोक रखा। वहीं, कैंप ऑफिस में अंदर जाने को लेकर पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के भाई असर सोलंकी से पुलिस की झड़प और धक्का-मुक्की हो गई।
सपा विधायक नसीम सोलंकी ने कहा कि भाजपा नेता धीरज चड्डा पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। वह जेल से बाहर आने के बाद मुझ पर और मेरे परिवार पर हमला कर सकता है। उन्होंने खुद और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की।
ये था मामला
सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक ऑडियो वायरल हुआ, जो सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की विधायक नसीम सोलंकी और खुद को भाजपा नेता बताने वाले धीरज चड्ढा नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। ऑडियो में दोनों के बीच हॉट-टॉक हुई। ऑडियो में व्यक्ति बोल रहा है कि नमस्कार बहन, धीरज चड्ढा बोल रहा हूं स्वरूप नगर से। इस पर नसीम कहतीं है कि जी बताएं।
धीरज कहता है कि बहन ये बताइए कोर्ट से आपको नोटिस गया। इसके बाद आप हाजिर नहीं हो रहीं। चलिए ये तो सेकेंड बात है। आपके क्षेत्र में अलाव नहीं जल रहा, आप विधायक हैं। कम से कम अलाव तो जलवाइए। इस पर नसीम बोलती हैं कि बहुत जगह जल रहा है। तभी धीरज कहता है कि आपके घर में जल रहा क्या, नसीमा बोलती हैं कि तमीज से बात करो। अलाव बहुत जगह जल रहा, अपनी परेशानी बताओ, हम उसका हल निकालेंगे। धीरज कहता है कि 5 दिन से सूरज निकल नहीं रहा, जनता परेशान है।
हम कभी किसी मुसलमान को वोट नहीं देंगे। तुम बहुत बदतमीज हो, तुम्हारा पूरा परिवार बदतमीज है। मंदिर क्यों गई थीं, अब अलाव जलवाओ। कंबल बंटवाओ। विधायक निधि का पैसा लेकर क्या अपने घर में अलाव जलवा रहीं, तभी नसीम बोलती हैं कि अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें, बेवकूफ आदमी। शिकायत कमिश्नर से करूंगी। इस पर उधर से अभद्रता की गई।
सोशल मीडिया में ऑडियो वायरल होने पर मामला पुलिस ने संज्ञान लिया। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने कहा कि जांच एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव को सौंपी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। मामले में विधायक नसीम सोलंकी का कहना है कि वह अपने अधिवक्ताओं से वार्ता करेंगी और उसके बाद शिकायती पत्र देंगी।