Vaikuntha Ekadashi: वैकुंठ एकादशी आज, वैष्णव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

Vaikuntha Ekadashi: वैकुंठ एकादशी आज, वैष्णव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

चेन्नई। शुभ वैकुंठ एकादशी के मौके पर शुक्रवार को  तमिलनाडु भर के वैष्णव मंदिरों में सुबह लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े, इस दौरान स्वर्ग का द्वार (सोरगा वासल) खोला गया जिससे होकर पीठासीन देवता वहां से गुजरे। तमिलनाडु के मानव संसाधन और सीई मंत्री पी के शेखर बाबू ने वैष्णव मंदिरों के 108 दिव्य देसमों में से पहले, श्रीरंगम में प्रसिद्ध भगवान श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर में समारोह में भाग लिया।

वैदिक भजनों के उच्चारण और “रंगा...रंगा' के नारे के बीच जब भगवान नाम पेरुमल सोरगा वासल से होकर गुजरे तो भक्तों ने उनका अनुसरण किया। श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में, श्रीरंगम वैकुंठ एकादशी उत्सव 20 दिनों तक चलता है, जिसे दो भागों में, पागल पथु (सुबह का भाग 10 दिन) और इरा पथु (रात का भाग 10 दिन) विभाजित किया गया है।

वैकुंठ एकादशी क्यों मनाई जाती है

बता दें कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वैकुंठ एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने का विशेष अवसर माना जाता है।

 

यह भी पढ़ें:-Chandra Shekhar Azad: सांसद चंद्रशेखर आजाद के बिगड़े बोल, महाकुंभ को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान