शाहजहांपुर: मानक अनुरूप नहीं हुआ सीवर कार्य, परेशानी झेल रहे बहादुरपुरा के वाशिंदे

महापौर जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत वार्डवासियों की सुनी गईं समस्याएं

शाहजहांपुर: मानक अनुरूप नहीं हुआ सीवर कार्य, परेशानी झेल रहे बहादुरपुरा के वाशिंदे

शाहजहांपुर, अमृत विचार। वार्ड नंबर दो बहादुरपुरा में शुक्रवार पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक महापौर अर्चना वर्मा ने महापौर जनता के द्वार के तहत वार्ड चौपाल में वार्डवासियों की समस्याओं को सुना। चौपाल का शुभारम्भ महापौर, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह व संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी के साथ संयुक्त रूप से किया। वार्ड में अत्यधिक समस्या सीवर के कार्य की रही। सीवर का कार्य मानक अनुरूप व समय रहते नहीं होने के कारण वार्डवासियों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।

वार्ड निवासी गीता शुक्ला ने बताया कि वार्ड में सीवर का कार्य होने के कारण पानी बहुत अधिक ओवरफ्लो होता है, जिस कारण गली में निकलना दूभर हो जाता है। इस पर महापौर ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम कपिल सिंह को दूरभाष पर वार्ता कर समस्या से अवगत कराया और जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। कमलेश वाजपेयी ने बताया कि वार्ड के पास में बाबा विशेश्वरनाथ मन्दिर के दक्षिण ओर स्थित नाली की सफ़ाई प्रतिदिन नहीं होती है, जिस कारण लोगों का मन्दिर में आना व्यर्थ हो जाता है क्योंकि नाली बदबू से बजबजाती रहती है। इस पर महापौर ने मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित को निर्देश दिए कि सम्बन्धित निरीक्षक के साथ अपनी निगरानी में सफ़ाई व्यवस्था को दुरूस्त कराएं। रशीदा ने अवगत कराया कि सीवर का कार्य होने के कारण खुदाई में पाइप टूट गया था, जिस कारण पानी की समस्या से लगभग छह महीने से जूझ रहे हैं। जल निगम के कर्मचारियों से सही करने को भी कहा था लेकिन कोई काम नहीं हुआ। इस पर महापौर ने अपर नगर आयुक्त एसके सिंह को निर्देश दिए कि वह जल निगम के अधिशासी अभियन्ता से वार्ता कर स्थलीय निरीक्षण कराकर कार्य को अतिशीघ्र कराने के लिए निर्देशित करें। लोहिया कॉलोनी में पानी की समस्या लगभग आठ माह से बरकरार है, कई बार कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ। इस पर महापौर ने जलकल विभाग के सौरभ श्रीवास्तव को जल्द से जल्द कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, महाप्रबन्धक (जल) सौरभ श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता (निर्माण) आशीष त्रिवेदी, राजस्व निरीक्षक शिवपूजन, हनुमतधाम मण्डल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, पूर्व सभासद हरीश बजाज आदि उपस्थित रहे।

भ्रमण कर भी देखी वार्ड की समस्याएं
भ्रमण के दौरान वार्डवासियों द्वारा बिजली घर के पास खाली मैदान का निरीक्षण कराया गया, जहां पर कूड़े का डलावघर भी है जो कि टूट गया है। इस पर अपर नगर आयुक्त एसके सिंह को निर्देश दिए गए कि नवीन डलावघर का निर्माण करा दें, जिससे कूड़ा डाले जाने व कूड़ा उठान में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, साथ ही रोड पर कुछ लोगों द्वारा निर्माण किया जा रहा था, जिस कारण पानी का निकास बंद कर दिया था और रोड पर नाली का पानी चल रहा था। इस पर प्रवर्तन दल की टीम को निर्देशित किया गया कि अतिशीघ्र मकान मालिक से वार्ता कर नाली को खुलवाएं, ताकि पानी का निकास नाली में ही रहे। बाहर पड़े मलबे को उठाने के लिए सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बदमाश के लगी गोली, सिपाही भी घायल