Kanpur में पुलिस ने प्रेमी युगल की कराई थाने में शादी: दोनों ने अपना घर छोड़ा था, युवती के परिजन कहीं और विवाह कराना चाहते थे
कानपुर, अमृत विचार। बिल्हौर थाने में पुलिस ने एक प्रेमी युगल की शादी कराई। युवती के परिजन शादी के खिलाफ थे और युवती का विवाह कहीं और कराना चाहते थे। दोनों ने साथ रहने के लिए अपना-अपना घर छोड़ दिया था। बाद में प्रेमी युगल के थाने में पहुंच कर मामला बताने पर पुलिस ने दोनों की थाने में ही शादी कराई।
बिल्हौर कस्बा निवासी एक युवती का क्षेत्र के नानामऊ गांव निवासी युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजन उसकी शादी कहीं और कराना चाहते थे। ऐसे में, साथ रहने के लिए दोनों ने अपना घर छोड़ दिया। युवती के परिजनों ने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस से की। इस बीच परिजनों का प्रेमी युगल से संपर्क हो गया। दोनों थाने पहुंचे और मामले की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों की सहमति से थाने में स्थित मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई।
यह भी पढ़ें- Kanpur में सुधरेंगी सड़कें, पार्क भी चमकेंगे, नगर निगम निधि से होंगे विकास कार्य, जानिए पूरा मामला