Kanpur: मैत्री क्रिकेट मैच में भाजपा ने पत्रकार इलेवन को हराया, शिवम दीक्षित बने 'मैन ऑफ द मैच'

Kanpur: मैत्री क्रिकेट मैच में भाजपा ने पत्रकार इलेवन को हराया, शिवम दीक्षित बने 'मैन ऑफ द मैच'

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर साउथ एकेडमी मैदान में बुधवार को खेले गये मैत्री क्रिकेट मैच में भाजपा ने पत्रकार इलेवन को हरा दिया। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती पर किदवई नगर के मैदान में आयोजित मैच में पहले खेलते हुये पत्रकार इलेवन ने 7 विकेट पर 171 रन बनाए। जिसका पीछा करने उतरी भाजपा की टीम ने 19 ओवर में 172 रन बना लिये और 6 विकेट से भाजपा ने मैच अपने नाम कर लिया। भाजपा की ओर से मनोज पंत ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। वहीं, पत्रकार इलेवन की ओर से रवि शर्मा की घातक गेंदबाजी भी काम नहीं आई उन्होंने भाजपा के 2 विकेट लिये।

साउथ मैदान में सुबह 10 बजे से भाजपा बनाम मीडिया सौहार्द 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने सिक्का उछाल कर मैच का शुभारंभ किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बैटिंग और एमएलसी अरुण पाठक ने गेंदबाजी कर मैच की औपचारिक शुरुआत की। प्रकाश पाल की पहली ही गेंद पर पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं, भाजपा कप्तान शिवराम सिंह ने टास जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

पत्रकार इलेवन की ओर से सूरज पांडेय ने 28 और शुभम दीक्षित ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपनी टीम के लिये 1 विकेट लिया। वहीं, भाजपा के जसविंदर ने सर्वाधित 3 विकेट लिये। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई राजनेता और पत्रकार थे। इसीलिए उनकी जयंती के अवसर पर भाजपा बनाम मीडिया मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। पूर्व संगठन मंत्री जयप्रकाश चतुर्वेदी ने शिवम दीक्षित को मैन ऑफ द मैच दिया। पूर्व मंत्री बालचंद मिश्र ने विजेता टीम के कप्तान शिवराम सिंह को विजेता कप एवं मीडिया टीम को रनर कप दिया। इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी समेत कई नेता रहे।

यह भी पढ़ें- Kannauj में खुला पुलिस ई-आफिस: डीजीपी ने किया उद्घाटन, ऑनलाइन जुड़े सभी थाने व पुलिस कार्यालय