Kanpur: मुख्यमंत्री तक पहुंचा मंत्री के फोन न उठाने का मामला; BJP कार्यकर्ता की पिटाई की शिकायत के लिए राज्यमंत्री ने पुलिस को किए थे 6 फोन

Kanpur: मुख्यमंत्री तक पहुंचा मंत्री के फोन न उठाने का मामला; BJP कार्यकर्ता की पिटाई की शिकायत के लिए राज्यमंत्री ने पुलिस को किए थे 6 फोन

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई के मामले में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला का फोन बर्रा इंस्पेक्टर द्वारा न उठाने की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई है। राज्यमंत्री ने पुलिस की लापरवाही के बारे में अवगत कराया है। 

29 दिसंबर की रात भाजपा कार्यकर्ता जरौली निवासी महेश तिवारी की विनोद पाल और उनके साथियों ने पिटाई की थी। लहूलुहान अवस्था में बेटे के साथ थाने पहुंचने पर काफी देर तक किसी ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी। बेटे ने महेश को निजी अस्पताल ले जाकर उपचार कराया था और दोबारा थाने पहुंचे। फिर भी सुनवाई न होने पर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला को सूचना दी। 

राज्यमंत्री के अनुसार उनके पीआरओ ने बर्रा इंस्पेक्टर के सीयूजी नंबर पर शाम को छह फोन किए, लेकिन फोन नहीं उठा। इस पर कंट्रोल रूम में सूचना देने के साथ ही उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। इसके बाद मंत्री स्वयं थाने पहुंच गईं थीं। इस मामले की जांच एडीसीपी ने एसीपी को सौंपी है। एसीपी के अनुसार जल्द से जल्द जांच पूरी कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें- कानपुर में डाकघर के एजेंट ने हड़पे 1.75 लाख, इस तरह किया खेल