Christmas 2025: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को दी क्रिसमस की बधाई, प्रार्थना सभा में लिया हिस्सा

Christmas 2025: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को दी क्रिसमस की बधाई, प्रार्थना सभा में लिया हिस्सा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि क्रिसमस आशा, प्रेम और एकजुटता का पर्व है। उन्होंने लोगों को इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं। बनर्जी ने कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में ‘कैथेड्रल ऑफ मोस्ट होली रोजरी’ में मध्यरात्रि की प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि क्रिसमस सभी गिले-शिकवे को दूर कर लोगों को एकता और भाईचारे की भावना से जोड़ता है।

बनर्जी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘क्रिसमस आशा, प्रेम और एकजुटता का पर्व है। इस दौरान सभी गिले-शिकवे मिट जाते हैं और हम एकता और भाईचारे की भावना के साथ पर्व को मनाने के लिए एक साथ आते हैं।’’

2512

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक दूसरे को माफ करने, खुशियां बांटने और खुद को यह याद दिलाने का दिन है कि छोटी सी मदद से किसी की दुनिया को रोशन किया जा सकता है। तो आइए, हम उन लोगों के साथ इस दिन का जश्न मनाएं जो अकेले हैं और खुद को अलग-थलग महसूस करते हैं। क्रिसमस की खुशी को हर कोने में पहुंचाएं। आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं!’’

बनर्जी के साथ कलकत्ता के आर्कबिशप थॉमस डिसूजा, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार और शहर के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा भी थे। 

ये भी पढ़ें- एनकाउंटर का बदला महाकुंभ में लेंगे...आतंकी पन्नू की धमकी के बाद पीलीभीत साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

पीलीभीत: जानिए मुठभेड़ में ढेर तीनों आतंकियों के फोटो लेकर सड़कों की खाक क्यों छान रही पुलिस 
Lucknow News : अटल स्वास्थ्य मेले में  22,875 लोगों को मिला निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ 
केजरीवाल के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने दी शिकायत, लगाया लोगों को गुमराह करने का आरोप
पीलीभीत: 12 टीमें तलाशेंगी सुराग...जिले में कौन था आतंकियों का मददगार, किस-किस से है कनेक्शन
Unnao में सर्राफा व्यवसायी से लाखों की लूटपाट: तमंचे के बल पर सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग लूटा, दो बाइकों पर सवार थे आरोपी
Kanpur में कार ने अधेड़ को 25 मीटर तक घसीटा, मौत, चालक ने 10 दिन पहले खरीदी थी कार, जानिए पूरा मामला