महाकुंभ को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, ओवरस्पीडिंग करने वालों की खैर नहीं

महाकुंभ को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, ओवरस्पीडिंग करने वालों की खैर नहीं

रायबरेली, अमृत विचार। महाकुंभ को लेकर प्रदेश सरकार एक्शन मोड़ पर है। श्रद्धालुओं को मुसीबतों का सामना न करना पड़े इसलिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे है। महाकुंभ के दौरान हाइवे में तैनात रहने के लिए बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी ने एक चार पहिया वाहन और चार दो पहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि कुंभ मेला के दौरान एक चारपहिया वाहन और चार दोपहिया वाहनों को लखनऊ प्रयागराज हाईवे में तैनात किया जाएगा। इन सभी वाहनों में स्पीड रडार मीटर लगा हुआ है। जो भी वाहन ओवर स्पीडिंग में निकलेंगे उनको चिन्हित करके उनका ऑनलाइन चालान किया जाएगा। इन वाहनों को बछरावां से लेकर ऊंचाहार बॉर्डर तक थोड़ी-थोड़ी दूरी पर हाईवे में तैनात किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्पीड रडार लगे होने की वजह से वाहन चालकों को डर रहेगा, जिससे उनकी स्पीडिंग पर रोक लग सकेगी और स्पीड में चलने वाले वाहनों का तत्काल ऑनलाइन चलान किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः भीषण सर्दी में लकवा का शिकार हो रहे लखनऊवासी, बलरामपुर के इमरजेंसी में बढ़े मरीज