शाहजहांपुर : बुध बाजार में महिला का कुंडल नोचकर भागा लुटेरा, सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

किशोर को पकड़ा, नहीं मिला कुंडल, पुलिस आज करेंगी कैमरे चेक

शाहजहांपुर : बुध बाजार में महिला का कुंडल नोचकर भागा लुटेरा, सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में बुधबाजार में एक महिला बाजार में खरीददारी कर रही थी। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर लुटेरे ने एक महिला के एक कान के कुंडल नोच लिया ओर भाग गया। महिला ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ लग गयी। सदर बाजार पुलिस ने महिला से जानकारी की। पुलिस ने आश्वासन दिया कि गुरुवार को दुकान खुलने पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाएगे।
 
सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव महाऊ दुर्ग निवासी अशोक कुमार की पत्नी सुनीता देवी परिवार के साथ बुधवार को बुधवार बाजार में खरीददारी करने के लिए आयी थी। महिला ने दोपहर साढ़े तीन बजे बाजार में कपड़े आदि की खरीददारी करी। वह पैदल परिवार के साथ सदर बाजार चौराहे की तरफ आ रही थी। चूड़ी वाली गली मोड़ से बहादुरगंज के बीच एक मेडिकल स्टोर के सामने महिला के बायीं तरफ का सोने का कान कुंडल नोच लिया। लुटेरो भीड़ का फायदर उठाकर मौका पाकर भाग गया। महिला ने कान से कुंडल नोचने रुकी ओर देखा कि एक कुंडल गायब है। उसने पीछे चल रहे एक किशोर को पकड़ लिया। सुनीता को शक था कि इसी किशोर ने उसका कुंडल नोच लिया है। बुधवाजार में काफी भीड़ लग गयी। महिला के रिश्तेदार आ गए और किशोर को पकड़कर थाना सदर बाजार पर ले गए। महिला ने बताया कि 20 हजार रुपये का कुंडल होगा। इधर किशोर के परिवार वाले भी आ गए। महिला ने प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने किशोर की तलाशी ली और उसके पास कुंडल नहीं मिला। पुलिस ने किशोर की आधार कार्ड की फोटो कापी लेकर लोगों की जमानत पर छोड़ दिया। 

सिपाही बाजार में नहीं करते गश्त
सदर बाजार क्षेत्र में बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगती है। इस दिन बाजार में काफी भीड़ होती है। आए दिन बुधबाजार में महिलाओं के पर्स चोरी होने और कुंडल चोरी होने की घटनाएं होती है। पहले बुधबाजार में महिला सिपाहियों और महिला होमगार्ड की डियूटी लगती थी। जो बराबर बाजार में पैदल गश्ती करती थी। इधर बहादुरगंज पंचराहे पर पुलिस कर्मचारियों की डियूटी रहती है। लेकिन बाजार में गश्त नहीं करती है। इसी प्रकार आर्य महिला डिग्री कालेज पर महिला सिपाही और होमगार्ड बैठे रहते है। दुकानदारों ने बताया कि बाजार में पुलिस गश्त नहीं करती है।

मामले की जानकारी हुई है, महिला के परिवार वालों से कहा कि बुधवार के कारण दुकानें बंद है और गुरुवार को दुकानों के सीसीटीवी कैमरे चैक करेंगे। -सुरेंद्र पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक, सदर बाजार कोतवाली

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: भाकियू कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

ताजा समाचार

भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष ने सेवानिवृत्त पाक सैन्य अधिकारी तारिक मजीद को भेजा 50 करोड़ का नोटिस, जानिए पूरा मामला
PBD: प्रवासी भारतीय दिवस पर जयशंकर ने कहा- हमें अपने प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों पर गर्व
Bareilly: रात के अंधेरे में नहर में समाई कार, रेस्क्यू कर इतने लोगों की बचाई जान, दो की हालत गंभीर
PBD: PM मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी दिखाई, कहा- आज दुनिया भारत को सुनती है
VIDEO : 5 मौतें, 1100 इमारतें क्षतिग्रस्त...कैलिफोर्निया के जंगलों में आग को लेकर जो बाइडेन ने की बड़ी आपदा की घोषणा
डिजिटल विभाजन की चुनौती