लखीमपुर खीरी : फर्जी अंक पत्र से दो युवकों ने डाक विभाग में हथियाई नौकरी

डाकघर अधीक्षक खीरी की जांच में हुआ खुलासा

लखीमपुर खीरी : फर्जी अंक पत्र से दो युवकों ने डाक विभाग में हथियाई नौकरी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। भारतीय डाक विभाग में हाल ही में जीडीएस की भर्ती में बिहार के नालंदा निवासी दो युवकों ने फर्जी अंक पत्रों के सहारे नौकरी हथिया ली। दोनों की खीरी जिले में तैनाती भी हो गई। डाक अधीक्षक खीरी ने जब उनके कागजों का वेरिफिकेशन कराया तो अंक पत्र फर्जी निकले। डाक अधीक्षक के आदेश पर निरीक्षक डाकघर पलिया ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

निरीक्षक डाकघर पलिया उपमंडल विनय कुमार साहू ने बताया कि जुलाई 2024 में डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया से विभिन्न पदों पर भर्ती हुई थी, जिसमें हंसराज फोगावट निवासी बढ़ी पहाडी, सोहसराय, नालंदा बिहार की नियुक्ति शाखा डाकपाल मटेहिया  और शुभम यादव की शाखा डाकघर लुधौरी में सहायक शाखा डाकपाल के पद पर नियुक्ति हुई थी। दोनों के कागजों का सत्यापन डाक अधीक्षक खीरी कार्यालय से किया गया। सत्यापन में पाया गया कि हंसराज फोगावट ने राजस्थान बोर्ड से हाईस्कूल वर्ष 2020 से उत्तीर्ण की मार्कशीट  लगाई है, जबकि हंसराज फोगावट नाम का व्यक्ति राजस्थान बोर्ड से उसके समान अंक प्राप्त कर समान वर्ष में उत्तीर्ण किया है और वर्तमान में राजस्थान के सीकर जिले में शाखा डाकपाल के पद कार्यरत है। सीकर डिवीजन से जब विभाग ने पत्राचार किया तो पाया गया कि खीरी के मटेहिया में शाखा डाकपाल की नौकरी हथियाने वाला हंसराज फोगावट ने कार्यालय में किसी अन्य व्यक्ति की मार्कशीट लगाकर अन्य कूटरचित कागजात लगाए हैं। साथ ही आधार में नाम व जन्मतिथि में संशोधन कराकर नौकरी के लिए आवेदन किया है। इसी तरह से शुभम यादव की योग्यता हाईस्कूल है। शाखा डाकघर में सहायक शाखा डाकपाल की नियुक्ति हाईस्कूल में प्राप्त  अंकों की मेरिट के आधार पर होना था। उसके द्वारा भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान का अंक पत्र  लगाया गया है, जिसमें कुल अंक 576/600 प्राप्त किये हैं। मेरिट के आधार पर निरीक्षक डाकघर पूर्वी उपमंडल के आदेश के तहत उसने 31 दिसंबर 2024 को सहायक शाखा डाकपाल लुधौरी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। जांच में उसके भी अंक पत्र और अन्य कागजात फर्जी मिले हैं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: किशोर का किया अपहरण, फिर गन्ने के खेत में बांधकर डाल गए बाइक सवार

ताजा समाचार

भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष ने सेवानिवृत्त पाक सैन्य अधिकारी तारिक मजीद को भेजा 50 करोड़ का नोटिस, जानिए पूरा मामला
PBD: प्रवासी भारतीय दिवस पर जयशंकर ने कहा- हमें अपने प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों पर गर्व
Bareilly: रात के अंधेरे में नहर में समाई कार, रेस्क्यू कर इतने लोगों की बचाई जान, दो की हालत गंभीर
PBD: PM मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी दिखाई, कहा- आज दुनिया भारत को सुनती है
VIDEO : 5 मौतें, 1100 इमारतें क्षतिग्रस्त...कैलिफोर्निया के जंगलों में आग को लेकर जो बाइडेन ने की बड़ी आपदा की घोषणा
डिजिटल विभाजन की चुनौती