कासगंज: एफएसडीए ने छह जगह लिए मिश्रित दूध के नमूने, मची खलबली

कासगंज: एफएसडीए ने छह जगह लिए मिश्रित दूध के नमूने, मची खलबली

कासगंज, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थ दूध पर प्रभावी रोकथाम के लिए सहायक आयुक्त (खाद्य) सुनील कुमार के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनन्द कुमार देव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने अलग अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की और छह नमूने एकत्रित किए। वहीं अभयरामपुर पुख्ता से आठ किलोग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर को सीज किया। कार्रवाई  से मिलावट खोरों में खलबली मची रही।

टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमवीर सिंह, अनिल कुमार गंगवार एवं अवधेश पाराशर ने बालाजी डोयरी पर दो मिश्रित दूध के नमूने लिए। गोरहा पुल पर प्रमोद कुमार के वाहन से मिश्रित दूध का नमूना लिया। अभमरामपुर पुख्ता स्थित रवि यादव के प्रतिष्ठान से मिश्रित दूध और स्किम्ड मिल्क पाउडर का नमूना लिया। सलेमपुर बीबी रोड बदनपुर स्थित गाड़ी में रखे मिश्रित दूध का नमूना विनोद कुमार से संग्रहित किया गया। संग्रहित किये गये सभी 06 खाद्य पदार्थों के नमूनों को जांच के लिए राजकीय खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है।

आठ किलो मिल्क पाउडर किया सीज
मुख्य सुरक्षा अधिकारी आनन्द कुमार देव ने बताया कि कार्यवाही के दौरान नगला दल अभयरामपुर पुख्ता स्थित रवि यादव के प्रतिष्ठान से 8 किलोग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर को सीज किया है। जिसकी लागत 2400 रुपये है। नमूनों की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - कासगंज: पहले पेट्रोल पंप से किया मोबाइल व एटीएम कार्ड चोरी, फिर खाते से उड़ाए 95 हजार