बाराबंकी: तालाब में मिला दो दिनों से लापता युवक का शव, गांव में फैली सनसनी 

बाराबंकी: तालाब में मिला दो दिनों से लापता युवक का शव, गांव में फैली सनसनी 

रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। घर से बीते दो दिनों से लापता युवक का शव गांव के ही एक तालाब में मिला। शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और छानबीन शुरू कर दी है। 

बुधवार की सुबह कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के सवाई मजरे भानपुर गांव के निकट स्थित तालाब में एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा। तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर रामसनेहीघाट व दरियाबाद डायल 112 के साथ कोतवाली रामसनेहीघाट की पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव मिलने की सूचना पर आस पास गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे। शव को पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद तालाब से बाहर निकलवाया व उसकी पहचान कराने के प्रयास किए। 

दरअसल, पिछले दो दिनों से कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के पूरे डीह मजरे महुलारा गांव निवासी करीब 45 वर्षीय सुधीर कुमार उर्फ ननकू पुत्र पुत्तन गायब हैं। जिनकी तलाश उनके परिजनों द्वारा की जा रही थी। सवाई मजरे भानपुर गांव के निकट स्थित तालाब से शव बरामद होने की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन भी मौके पर पहुंचे व शव की पहचान गायब सुधीर उर्फ ननकू के रूप में किया। मृतक का भतीजे आशीष कुमार ने बताया कि पिछले करीब दो दिनों से उसके चाचा बिना बताए घर से निकले थे। तब से वापस घर नहीं आए। जिनकी खोज की जा रही थी। मृतक को मंद बुद्धि का भी बताया जा रहा है।

इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक रामसनेहीघाट समीर कुमार सिंह ने बताया कि सुधीर कुमार को कुछ दिनों से दिमागी परेशानी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: जमीनी विवाद में व्यक्ति ने बड़े भाई की फावड़े से प्रहार कर की हत्या, गिरफ्तार