बहराइच: मनरेगा कार्य का वीडीओ और सचिवों ने किया बहिष्कार, बैठक के बाद लिया निर्णय 

बहराइच: मनरेगा कार्य का वीडीओ और सचिवों ने किया बहिष्कार, बैठक के बाद लिया निर्णय 

बाबागंज/बहराइच, अमृत विचार। जिले के विकास खंड नवाबगंज में तैनात ग्राम विकास अधिकारी रोहित कुमार को निलम्बित करने के साथ ही उनके विरुद्ध थाने में केस दर्ज कराया गया है। इसको लेकर अन्य ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारियों में नाराजगी है। सभी ने मनरेगा कार्य न करवाने की बात कही है। बहिष्कार कार्य 13 जनवरी तक चलेगा।

विकास खंड नवाबगंज में बुधवार को विकास खंड के ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक की। जिसमें विकास खंड के सभी ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी शामिल हुए। सभी ने ग्राम विकास अधिकारी रोहित कुमार के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामले में हुई कार्रवाई पर नाराजगी जताई।

सभी का कहना है कि दोषी मिलने पर निलम्बित करना ठीक है। लेकिन जिस मामले में केस दर्ज कराया गया है। उसमें ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी और तकनीकी सहायक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्र दिया गया है। ब्लॉक के अधिकारियों को छोड़ दिया गया है। जबकि वर्तमान समय में मनरेगा योजना के अंतर्गत भुगतान के लिए पत्रावली अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखाकार, लेखा सहायक एवं कार्यक्रम अधिकारी से सत्यापन के बाद ही बिल कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा एफटीओ में डीएसी के द्वारा भुगतान किया जाता है। इसके बाद भी किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो सचिव, ग्राम प्रधान और तकनीकी अधिकारी को ही दंडित किया जाता है। यह पूरी तरह से गलत है। ऐसे में सभी ने कार्रवाई के विरोध में 13 जनवरी तक मनरेगा के कार्य का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया है। इसका ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा।

इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी आनंद विक्रम, तौसीफ अहमद, शिवा जी पोरवाल, अमरनाथ भास्कर, महेश पाठक, जगजीवन राम, ध्यानश्याम शर्मा, मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- बहराइच: आईजी ने भारत नेपाल बॉर्डर का किया निरीक्षण, कहा- बिना आधार कार्ड के किसी को न दें प्रवेश