शाहजहांपुर: पागल कुत्ते का आतंक...घरों के बाहर निकलने से भी डर रहे लोग, एक साथ छह को काटा

निगोही के रतूली गांव में को लोग दहशत में आए, बच्चों को महिलाओं ने घर में किया सुरक्षित

शाहजहांपुर: पागल कुत्ते का आतंक...घरों के बाहर निकलने से भी डर रहे लोग, एक साथ छह को काटा

निगोही, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव रतूली में बुधवार दोपहर एक पागल कुत्ते ने छह लोगों को काट कर घायल कर दिया। घायलों को निगोही सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करते हुए पागल कुत्ते को पकड़वाए जाने की मांग की है।

गांव रतूली में बुधवार दोपहर करीब एक बजे 45 वर्षीय रामऔतार घर के दरवाजे पर ठंड से बचने के लिए अलाव के सामने बैठे हुए थे, वहीं गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे। तभी वहां पर एक पागल कुत्ता आ गया और उसने दिनेश के सात वर्षीय बेटे विवेक का हाथ मुंह में रख लिया। जिससे उसके हाथ में कुत्ते के नुकीले दांत घुस गए और वह लहूलुहान हो गया। उसने शोर मचाया तो भाग कर राम औतार मौके पर पहुंच गए और विवेक को बचाने के लिए कुत्ते को भगाने लगे, तभी कुत्ते ने विवेक को छोड़कर राम औतार पर हमला बोल दिया। कुत्ते ने उनके गाल को अपने जबड़े में दबा लिया। शोर शराबा सुनकर गांव के लोग आ गए और उन्होंने लाठी लेकर कुत्ते को भगाया। कुत्ते के काटने से राम औतार के गाल में घाव हो गया। तब तक लोगों को अंदाजा नहीं लग पाया कि कुत्ता पागल हो चुका है। राम औतार को काटने के बाद भागते समय कुत्ते ने उधर से गुजर रहे रामकृपाल के बेटे आठ वर्षीय प्रदीप कुमार को काट लिया। उसे बचाने के लिए गांव के 46 वर्षीय बिजेंदर दौड़े तो कुत्ते ने उन पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद उसने 50 वर्षीय जमील को भी काट लिया। शोर-शराबा होने पर गांव के लोगों ने उसे लाठी-डंडा लेकर गांव के बाहर दौड़ाया तो उसने गांव के बाहर मढ़ी में बैठे बाबा पंचमदास को काट कर लिया। मढ़ी पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे लाठी-डंडा लेकर भगाया। पागल कुत्ते ने पिल्ला व बकरी के बच्चों पर भी हमला किया।

पागल कुत्ते द्वारा एक ही दिन में छह लोगों को काट कर घायल कर दिए जाने से गांव में दहशत फैल गई। महिलाओं ने अपने छोटे बच्चों को सुरक्षित करते हुए घरों के अंदर कैद कर लिया। गांव के लोगों ने पागल कुत्ते को गांव के बाहर खदेड़ दिया लेकिन इस घटना के बाद खेतों में काम करने वाले लोग व आसपास गांव के लोग भी दहशत में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करते हुए पागल कुत्ते को पकड़वाए जाने की मांग की है। बीडीओ, निगोही पुनीत पाठक ने बताया कि जानकारी की जा रही है, वन विभाग के कर्मचारियों के जरिये कुत्ते को पकड़वाकर दूर ऐसी जगह छुड़वा दिया जाएगा, जहां बस्ती दूर हो और कुत्ता किसी को नुकसान न पहुंचा पाए।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: जहर खाकर युवक ने दी जान, डेढ़ माह बाद होने वाली थी शादी

ताजा समाचार

भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष ने सेवानिवृत्त पाक सैन्य अधिकारी तारिक मजीद को भेजा 50 करोड़ का नोटिस, जानिए पूरा मामला
PBD: प्रवासी भारतीय दिवस पर जयशंकर ने कहा- हमें अपने प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों पर गर्व
Bareilly: रात के अंधेरे में नहर में समाई कार, रेस्क्यू कर इतने लोगों की बचाई जान, दो की हालत गंभीर
PBD: PM मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी दिखाई, कहा- आज दुनिया भारत को सुनती है
VIDEO : 5 मौतें, 1100 इमारतें क्षतिग्रस्त...कैलिफोर्निया के जंगलों में आग को लेकर जो बाइडेन ने की बड़ी आपदा की घोषणा
डिजिटल विभाजन की चुनौती