कासगंज: पहले पेट्रोल पंप से किया मोबाइल व एटीएम कार्ड चोरी, फिर खाते से उड़ाए 95 हजार

पीड़ित ने गंजडुंडवारा थाना पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग

कासगंज: पहले पेट्रोल पंप से किया मोबाइल व एटीएम कार्ड चोरी, फिर खाते से उड़ाए 95 हजार
DMEO IMAGE

कासगंज, अमृत विचार। पेट्रोल पंप पर मजदूरी कर रहे एक युवक का चोरों ने मोबाइल चोरी कर लिया। मोबाइल के कवर में एटीएम कार्ड भी रखा हुआ था।  शातिर चोरों ने एटीएम के माध्यम से 95 हजार रुपए भी निकल लिए। रुपए निकालने की जानकारी उस समय हुई, जब वह एचडीएफसी बैंक में एटीएम कार्ड को लॉक कराने गया हुआ था। इस मामले में पीड़ित मोबाइल संचालक ने गंजडुंडवारा कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

जलालपुर गांव निवासी हिमांशु पत्र रामपाल सिंह ने गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ग्राम बस्तर पेट्रोल पंप पर नौकरी करता है। सात जनवरी की शाम को कुछ लोगों ने उसका मोबाइल चुरा लिया। उसने मोबाइल को तलाशने के लिए काफी खोजबीन किया था, लेकिन मोबाइल का कोई अता पता नहीं चला। मोबाइल के कवर में एटीएम कार्ड भी रखा हुआ था। वह बुधवार की सुबह एटीएम कार्ड लॉक कराने के लिए गंजडुंडवारा एचडीएफसी बैंक पर पहुंचा। जहां बैंक कर्मचारियों द्वारा बताया कि इस कार्ड से 95 हजार रुपये भी निकाल लिए गए हैं। पीडित ने गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस से मामले में जांच पड़ताल कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि मोबाइल और एटीएम कार्ड चोरी होने की तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले में जांच पड़ताल करा कर मुकदमा दर्ज विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - कासगंज: जरा सी लापरवाही बन सकती है हादसे का सबब, नियमों का पालन बचाएगा जिंदगी