बदायूं: कनेक्शन काटा तो बिजली विभाग की टीम को चप्पलों से गिरा-गिराकर पीटा...वायरल हो गया वीडियो

मंगलवार को वजीरगंज क्षेत्र के गांव रोटा में चेकिंग करने गई थी बिजली विभाग की टीम

बदायूं: कनेक्शन काटा तो बिजली विभाग की टीम को चप्पलों से गिरा-गिराकर पीटा...वायरल हो गया वीडियो

बदायूं, अमृत विचार। एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली का बकाया बिल जमा कराने और बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने गई टीम पर एक महिला समेत कुछ लोगों ने हमला कर दिया। टीम के एक बिजली का कनेक्शन काटते ही लोग हमलावर हो गए। किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बिजली विभाग के टीजी टू ने शिकायत करके हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वजीरगंज विद्युत उपकेंद्र के टीजी टू निकिल कुमार पुत्र वेद प्रकाश ने बताया कि सात जनवरी दोपहर लगभग डेढ़ बजे वह एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत सरचार्ज छूट और बकाया बिल जमा कराने के लिए गांव रोटा में चेकिंग कर रहे थे। साथ में लाइनमैन मोहम्मद यासीन, योगेश कुमार, विशाल सिंह, वीरेंद्र, सूरजपाल, मीटर रीडर अर्पित मिश्रा व चंद्रभान भी थे। उन्होंने गांव निवासी राम कुमार सिंह से उनके विद्युत कनेक्शन 6248920100 के बिल के बकाया 27 हजार 768 रुपये जमा का आग्रह किया। बिल जमा न करने पर लाइनमैनों से कनेक्शन कटवा दिया था। राम कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह, ज्योति और कुछ अन्य लोगों ने टीम के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे और मारपीट की। अन्य लोगों ने बचाव का प्रयास किया लेकिन हमलावर नहीं माने। विभागीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए जान से मारने की धमकी दी। टीम ने भागकर अपनी जान बचाई। निकिल कुमार ने डायल 112 पुलिस से शिकायत की। सूचना मिलने पर ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए। किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर वायरल किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: रात को घरों के बाहर बंधे पशु लेकर हो जाते थे रफूचक्कर, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार