इटावा में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़: तीन के पैर में लगी गाेली, चार गिरफ्तार, लूट का इतना माल हुआ बरामद

इटावा में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़: तीन के पैर में लगी गाेली, चार गिरफ्तार, लूट का इतना माल हुआ बरामद

इटावा, अमृत विचार। चौबिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत कलेपुरा के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों के द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। 

पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट में प्रयुक्त कार चार तमंचा कारतूस दो लूटे गए मोबाइल व नकदी बरामद हुई है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। बाद में पुलिस ने पकडे गए बदमाशों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।   

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पांच जनवरी को अतुल कुमार मिश्रा पुत्र हरीशंकर निवासी ग्राम भगहर थाना साण्डी जनपद हरदोई हाल पता चांदमिया वाली गली थाना फ्रेण्डस कालोनी ने चौबिया थाने पर सूचना दी गयी कि वह चार जनवरी की शाम करीब आठ बजे अपने साथी अभिषेक पुत्र गनेन्द्र कुमार के साथ मोटर साइकिल से किशनी से इटावा आ रहा था। 

इसी दौरान थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत पशु मेला बाजार पुलिया बरालोकपुर के पास पीछे से आ रही एक बिना नम्बर प्लेट स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने मेरी मोटर साइकिल पर रखे बैग को छीन लिया पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। 

चौबिया थाना पुलिस के साथ एसओजी की टीम बदमाशों की तलाश में चाहनों की चैकिंग कर रहीथी तभी मुखबिर ने सूचना दी कि बरालोकपुर के पास घटना कारित करने वाले बदमाश आज फिर किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से  किशनी की ओर से इटावा की ओर आ रहे हैं। सूचना पर तत्काल गठित पुलिस टीमों द्वारा पशु मेला बाजार के आगे सघन चैकिंग की जाने लगी इसी दौरान एक स्विफ्ट कार आती दिखायी दी।   

पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो कार चालक ने कार को मोड़कर ग्राम कलेपुरा की ओर भागने का प्रयास किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा किया गया । ग्राम कलेपुरा की पुलिया के पास कार में बैठे व्यक्तियों ने कार से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। 

जिससे बदमाश घायल हो गए बाद में पुलिस ने तीन घायलों के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकडे़ गए बदमाशों के पास से चार तमंचा कारतूस के आलावा दो मोबाइल नकदी के अलावा कार बरामद हुई। पूछताछ में पकडे गए बदमाशों ने अपने नाम शिवाकान्त यादव उर्फ शिवा पुत्र सोवरन सिंह निवासी अण्डनी थाना करहल जनपद मैनपुरी, सचिन यादव उर्फ छूट्टी पुत्र राजवीर सिंह निवासी बखर अड्डा थाना चौबिया ,सनोज यादव पुत्र सतीश यादव निवासी नगला अनूप थाना करहल जनपद मैनपुरी अजय यादव पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी महोटी थाना करहल जनपद मैनपुरी बताया। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन लोगों ने दो दिन पूर्व बरालोकपुर के पास से दो बाइक सवारों को लूट लिया था, मोबइन उन्हीं के है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में CM योगी बोले- जो सुधरता नहीं है उसे प्रकृति सुधार देती है, PM Modi के नेतृत्व में देश सुधार की ओर है...