Mahakumbh 2025: Kanpur में आएंगे लाखों श्रद्धालु, फिर भी बस अड्डे के कैमरे खराब, जिम्मेदारों ने कहा ये...

Mahakumbh 2025: Kanpur में आएंगे लाखों श्रद्धालु, फिर भी बस अड्डे के कैमरे खराब, जिम्मेदारों ने कहा ये...

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने वाली है लेकिन शहीद मेजर सलमान खान अंतर्राज्यीय झकरकटी बस अड्डे की सुरक्षा राम भरोसे है। यहां के सीसीटीवी पिछले एक वर्ष से खराब पड़े हैं। अधिकारी एक साल से लेटर-लेटर खेल रहे हैं लेकिन कैमरे ठीक नहीं हुए।

झकरकटी बस अड्डे पर 32 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिसका कंट्रोल रूम सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के कार्यालय में है। जहां एआरएस सीसीटीवी के माध्यम यह देखते हैं कि कौन सी बस कहां खड़ी है, सड़क पर बसें सवारी उतार या बिठा तो नहीं रही हैं। बीते एक साल में कई सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक झकरकटी आए और स्थानांतरित होकर चले गए लेकिन सीसीटीवी कैमरे ठीक नहीं कराए गए। 

क्षेत्रीय प्रबंधकों को कई बार पत्र भी लिखा गया है लेकिन सुनवाई नहीं हुई। प्रयागराज में महाकुंभ के लिए कानपुर रीजन की 450 बसों को लगाया गया है। झकरकटी बस अड्डे पर प्रतिदिन 2500 से अधिक बसों के आवागमन का अनुमान है। आम दिनों में बस अड्डे पर प्रतिदिन 1400 बसों का आवागमन है।

सीसीटीवी खराब होना घातक

-नए वर्ष पर लखनऊ में आगरा के एक शख्स ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी पत्नी और चार बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। दो दिन पहले हत्यारोपी झकरकटी बस अड्डा पहुंचा और यहां से किसी बस में बैठकर आगे निकल गया। लखनऊ से एसटीएफ बस अड्डा पहुंची और सीसीटीवी देखने का प्रयास किया लेकिन सीसीटीवी खराब था।

-थल सेना ने तैनात जवान का मोबाइल, एटीएम कार्ड लुटेरे ने निकाल लिया। जवान के खाते से 80000 रुपये भी निकाल लिए। बस अड्डा के अधिकारियों से जवान ने सीसीटीवी फुटेज मांगा लेकिन सीसीटीवी खराब होने के कारण कोई मदद नहीं हो सकी। 

बस अड्डे के सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने के लिए धन स्वीकृत हो गया है। जल्द ही ये कैमरे चालू हो जाएंगे। - पंकज तिवारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक झकरकटी बस अड्डा

यह भी पढ़ें - Kanpur में पुलिस ने प्रेमी युगल की कराई थाने में शादी: दोनों ने अपना घर छोड़ा था, युवती के परिजन कहीं और विवाह कराना चाहते थे