लखीमपुर खीरी: दूध के पैसे मांगने गए युवक पर किया जानलेवा हमला, 5 लोगों पर FIR

लखीमपुर खीरी: दूध के पैसे मांगने गए युवक पर किया जानलेवा हमला, 5 लोगों पर FIR

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना नीमगांव क्षेत्र में दूध के बकाया पैसे मांगने गए युवक पर हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि युवक को जाति सूचक गालियां दी गईं और गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद और तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूध के पैसे मांगने पर किया हमला
गांव अल्हवापुर निवासी जुगराज ने बताया कि वह भैंस पालकर दूध बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। थाना नीमगांव के गांव कोरियाना जगना निवासी रिहान पर उसके दूध के 30 हजार रुपए बकाया थे। रिहान ने जुगराज को पैसे देने के लिए गांव सरैया अकबरपुर बुलाया।

गला दबाकर जान से मारने की कोशिश
जुगराज जब सुबह करीब आठ बजे वहां पहुंचा, तो रिहान ने अपने साथी सुहेल, बशीम और तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया। आरोप है कि हमलावरों ने जाति सूचक गालियां देते हुए उसकी जमकर पिटाई की। गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की।

धमकी देकर मौके से फरार
हमलावरों ने धमकी दी कि यदि जुगराज ने भविष्य में दूध के पैसे मांगे, तो उसे जान से मार देंगे। जुगराज के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और किसी तरह उसकी जान बचाई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
पीड़ित जुगराज ने घटना की तहरीर थाना नीमगांव पुलिस को दी। पुलिस ने रिहान और सुहेल को नामजद करते हुए तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: व्यापारी 31 तक कर लें ये काम, नहीं तो GST विभाग ब्याज के साथ लगाएगा जुर्माना

ताजा समाचार

हरदोई: एसएचओ साण्डी छोटेलाल को मिली हरपालपुर की जिम्मेदारी, एसपी ने 1 इंस्पेक्टर और 8 एसआई का किया तबादला
Kanpur के विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग: दमकल कर्मियों ने पाया काबू, कोई जनहानि नहीं
Sitapur News: गांव में घुसे बदमाशों को ग्रामीणों ने घेरा, फायरिंग में एक बदमाश की मौत, ग्रामीण गंभीर
लखनऊ होटल हत्याकांड: बदर दिखे तो इन नंबरों पर दें सूचना, मिलेगा इनाम, पुलिस ने जारी किया पोस्टर
Bareilly: गोशाला में गोवंशीय पशुओं की दुर्दशा! अब चुल्हरा में पड़े मिले 5 गायों के शव, हंगामा
कानपुर के गुजैनी हाईवे पर सड़क हादसा: सेवानिवृत फौजी समेत दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम