Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा

Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में उधार की रकम न चुकता करने पर एक माल संचालिका ने किशोरी पर दुकान में काम करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर किशोरी के घर पहुंच उसके साथ मारपीट की। जिससे बचने के दौरान किशोरी मकान की चौथी मंजिल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित पक्ष ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।

आवास विकास तीन में किराए के मकान में रहने वाले देवीप्रसाद सविता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। देवी प्रसाद के मुताबिक उनकी 13 वर्षीय बेटी सिद्धि घर के सामने स्थित फैमिली मॉल से खाने पीने का समान उधार ले आई थी। जिसके चलते पांच सौ रुपए उधार हो गए थे। गत 28 दिसंबर को सिद्धि घर पर अकेली थी। जो सामान लेने के लिए जब मॉल पहुंची, तो संचालिका ने उधारी न चुकता करने पर वहां काम करने का दबाव बनाया।

इतना ही नहीं विरोध करने पर पीछे-पीछे उनके घर पहुंची संचालिका ने सिद्धि के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से बचने के दौरान सिद्धि चौथी मंजिल से नीचे जा गिरी। घटना में गंभीर रूप से घायल सिद्धि को हैलट ले जाया गया। जहां से उसे नया शिवली रोड महिला होटल के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सिद्धि की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।