प्रयागराज : महाकुंभ की वेबसाइट पर जुड़े 183 देश के 33 लाख से ज्यादा यूजर्स

टॉप देश में पहला नंबर भारत, दूसरा अमेरिका, तीसरा ब्रिटेन, चौथा कनाडा और पांचवा जर्मनी 

प्रयागराज :  महाकुंभ की वेबसाइट पर जुड़े 183 देश के 33 लाख से ज्यादा यूजर्स

प्रयागराज, अमृत विचार : महाकुंभ 2025 के दिव्य, भव्य और डिजिटल रूपों की पूरे विदेश में चर्चा हो रही है। महाकुंभ के बारे में जानने के लिए लोगों कर मन में उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। महाकुंभ की खासियत को देखने और जानने के लिए लोग वेबसाइट और पोर्टल के जरिए महाकुंभ की जानकारी ले रहे हैं। उन्हें महाकुंभ की आधिकारिक वेबसाइट https://kumbh.gov.in/ मिल रही है।

वेबसाइट के आंकड़ों की बात करें तो 4 जनवरी तक 183 देश के 33 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वेबसाइट पर आकर महाकुंभ की जानकारी हासिल की है। इन देशों की बात करें तो यूरोप, अमेरिका, अफ्रीका समेत सभी देश के लोग शामिल हैं। महाकुंभ की वेबसाइट को हैंडल कर रही टेक्निकल टीम के प्रतिनिधि के मुताबिक 4 जनवरी तक के डाटा के अनुसार अब तक 33 लाख 5667 यूजर्स वेबसाइट पर जुड़ चुके हैं। यह यूजर्स भारत समेत पूरी दुनिया के 183 देश से जुड़े हैं। इन 183 देश में से भी 626 शहरों से वेबसाइट पर लोग जुड़कर जानकारी ली है। वेबसाइट पर आने वाले टॉप देश में पहला नंबर भारत का है जबकि दूसरा अमेरिका, तीसरा ब्रिटेन चौथा कनाडा और पांचवा जर्मनी है।

यहां सभी लोगों ने लाखों लोगों ने प्रतिदिन वेबसाइट पर जाकर महाकुंभ के बारे में जानकारियां हासिल की है। जैसे-जैसे महाकुंभ करीब आ रहा है वैसे-वैसे इनकी संख्या भी लाखों में पहुंचती जा रही है श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं। जिसमें एक महाकुंभ की आधिकारिक वेबसाइट भी शामिल है। जिसका शुभारंभ 6 अक्टूबर 2024 को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में किया था। इस वेबसाइट पर श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ से तमाम जानकारी तमाम जानकारियां दर्ज हैं। इस वेबसाइट पर कुंभ से जुड़ी परंपरा कुंभ की महत्व आध्यात्मिक गुरुओं का साथ और अध्ययन से जुड़ी तमाम जानकारियां शामिल की गई है। इतना ही नहीं महाकुंभ के दौरान प्रमुख आकर्षण स्नान पर्व के बारे में भी जानकारियां दी गई है। खास तौर पर इस वेबसाइट पर ट्रैवल और स्टेट गैलरी के साथ-साथ महाकुंभ में क्या नया हो रहा है। उसकी भी जानकारियां दी गई है।

यह भी पढ़ें- अंबेडकरनगर : पूर्व विधायक पवन पाण्डेय को सात साल का सश्रम कारावास