Cricket Tournament: लखनऊ रिक्रिएशन, जिज्ञासा और एसआरके अकादमी ने दर्ज की जीत

Cricket Tournament: लखनऊ रिक्रिएशन, जिज्ञासा और एसआरके अकादमी ने दर्ज की जीत
REPRESENTATIONAL IMAGE(CANVA)

लखनऊ, अमृत विचार: डीडी गोसाईगंज मैदान पर खेले गये बीबीडी सी डिवीजन लीग मुकाबले में लखनऊ रिक्रिएशन क्लब ने इरम क्रिकेट क्लब 5 विकेट से हरा दिया। इरम ने 9 विकेट खोकर 272 रन बनाये। आकिब याकूब खान (120 रन) ने आतिशी शतक जड़ा। उन्होंने 10 चौके व 6 छक्के जड़े। आदर्श तिवारी के 86 रन बनाये। जवाब में लखनऊ रिक्रिएशन क्लब ने तीन गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से मुकाबला जीता। प्लेयर ऑफ द मैच अब्बास बकार ने नाबाद 89 और पार्थ चंद्र शुक्ला ने 93 रन की पारी खेली।

सूर्या क्रिकेट ग्राउंड मोहनलालगंज पर इसी लीग के एक अन्य मुकाबले में मैन ऑफ द मैच आशुतोष सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत जिज्ञासा क्रिकेट क्ल्ब ने ब्राइट वे कॉलेज को 10 विकेट से हरा दिया। ब्राइटवे कॉलेज को 24.3 ओवर में 88 रन बनाये। जिज्ञासा की ओर से आशुतोष ने चार विकेट चटकाये। जवाब में जिज्ञासा ने 7.3 ओवर में बिना विकेट खोये 93 रन बनाये और जीत दर्ज की। आशुतोष सिंह (50 रन) ने 8 चौके व 2 छक्के की मदद से 29 गेंद में ताबड़तोड़ अर्द्धशतक जड़ा।

सार क्रिकेट ग्राउंड पर लीग के एक अन्य मैच में एसआरके क्रिकेट अकादमी ने लक्ष्मण सिंह क्रिकेट क्लब को पराजित किया। एसआरके से कोमल यादव (3 विकेट), कप्तान बृजेश यादव (दो विकेट) व विकास रावत (2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से लक्ष्मण क्लब की टीम 35.2 ओवर में 131 रन के योग पर सिमट गई। जवाब में बृजेश यादव की नाबाद 49 रनों की बदौलत एसआरके ने 13.4 ओवर में 132 रन बनाये जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ेः IND vs AUS : मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा फेरबदल, अश्विन की जगह तनुष कोटियान की एंट्री