Bareilly: महिला टीचर को प्रिंसिपल ने बनाया बंधक, कहा- पुलिस के पहुंचने के बाद किया मुक्त
बरेली, अमृत विचार: रिखी सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षक ममता त्रिपाठी और प्रबंधन के बीच चल रहा विवाद फिर गरमा गया है। ममता का आरोप है कि शनिवार को वह प्रबंधन की ओर से जारी नोटिस लेने कॉलेज गई थीं जहां प्रधानाचार्य रचना अरोरा ने उन्हें बंधक बना लिया। मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज के आने के बाद वह वहां से निकल पाईं। प्रबंधक आनंद मोहन का कहना है कि खुद ममता ने प्रधानाचार्य को बंधक बनाया था। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद वह वहां से गईं।
रिखी सिंह कॉलेज में तैनात नागरिक शास्त्र की प्रवक्ता ममता त्रिपाठी का काफी दिनों से प्रबंधन से विवाद चल रहा है। ममता के अनुसार प्रबंधन की ओर से उनके विरुद्ध जांच के लिए गठित कमेटी ने 30 दिसंबर को उन्हें अपना पक्ष रखने को कहा है। उसकी ओर से जारी नोटिस को लेने ही वह शनिवार को कॉलेज गईं थी। ममता का आरोप है कि कॉलेज पहुंचने पर प्रधानाचार्य ने उन पर दबाव डाला कि वह बिना पढ़े नोटिस ले जाएं। उन्होंने विरोध किया तो नोटिस हाथ में देकर अगले ही पल छीन लिया गया। इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर बैठा लिया गया।
ममता का कहना है कि उनकी सूचना पर पहुंचे मॉडल चौकी इंचार्ज को उन्होंने सारा प्रकरण बताया। चौकी इंचार्ज के पूछने पर प्रधानाचार्य ने कहा कि पत्र को स्पीड पोस्ट कर दिया है। पुलिस ने उन्हें कॉलेज से बाहर निकाला। ममता ने प्रबंध तंत्र और प्रधानाचार्य पर शोषण का आरोप लगाया है।
दूसरी ओर प्रबंधक आनंद मोहन ने ममता पर आरोप लगाया कि उन्होंने खुद कॉलेज आकर बवाल किया। दो घंटे तक प्रधानाचार्य को बंधक बनाकर रखा और कोई काम नहीं करने दिया। प्रधानाचार्य की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ममता को कॉलेज से बाहर निकाला। प्रबंधन का दावा है कि घटनाक्रम का वीडियो साक्ष्य भी मौजूद है। ममता त्रिपाठी ने कॉलेज में चल रही पीसीएस परीक्षा में भी दखल देने की कोशिश की गई।
यह भी पढ़ें- Bareilly: नेता जी मेहरबान...हत्या की कोशिश करने वाले को हिरासत में लेते ही आने लगे फोन, पुलिस ने भेजा जेला