Men's Tennis Tournament: उत्तर प्रदेश के पांच खिलाड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में, यश चौरसिया ने दिखाया दमदार प्रदर्शन
लखनऊ, अमृत विचार: शीर्ष वरीय उत्तर प्रदेश के यश चौरसिया के साथ ही शोभित टंडन, यश बघेल, यश वर्मा, गोविंद प्रसाद मौर्या ने आइटा मेंस टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ के मुकाबलों में जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। आशियाना स्थित उन्नाद टेनिस अकादमी में सोमवार को खेले गये अन्य मुकाबलों में सभी वरीय खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की।
शीर्ष वरीय यश चौरसिया ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए दक्ष गुप्ता को आसान मुकाबले में 6-0, 6-1 से हरा कर चैंपियन बनने की दौड़ से बाहर किया। शोभित टंडन को भी जीत के लिये अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने अपने प्रदेश के अतुल्य सिंह को 6-2, 7-5 से हराया। यश बघेल और और दिल्ली के सौरव यादव के बीच जीत के लिये जोरदार संग्राम हुआ। पहले सेट में यश ने 6-2 की आसान जीत हासिल की, लेकिन दूसरे सेट में सौरव ने अपने बेहतरीन खेल की बदौलत वापसी की और 6-4 से जीत दर्ज की। अंतिम सेट में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बैक हैंड, फोर हैंड के साथ स्लैश और ड्रॉप का खेल दिखाया। इस सेट में यश बघेल भारी पड़े और यह सेट 6-4 से जीत दर्ज की। गोविंद प्रसाद मौर्या ने दिल्ली के सार्थक शर्मा को 6-4, 7-5 से हराया। यश वर्मा ने पं.बंगाल के एस. बोस को 6-0, 6-1 से कर सकते हैं।
अन्य मुकाबलों के परिणाम
- चौथी वरीयता प्राप्त मणिपुर के भिक्की सगोलशेम ने हराया यूपी के वंश यादव को 6-7(3), 6-0, 6-0
तीसरी वरीयता प्राप्त मणिपुर के बुशन हाओबाम ने हराया महाराष्ट्र के पुष्कल श्रीवास्तव को 6-0, 6-3 से
- दूसरी वरीयता प्राप्त हरियाणा के उदित कम्बोज ने हराया यूपी के अनुज कुमार को 6-3, 6-1 से
यह भी पढ़ेः Cricket Tournament: लखनऊ रिक्रिएशन, जिज्ञासा और एसआरके अकादमी ने दर्ज की जीत