खाटू वाले श्याम बाबा हमे बस तेरा ही सहारा: कानपुर के कैंट स्थित उत्सव लॉन में हुआ श्री श्याम महोत्सव
कानपुर, अमृत विचार। कैंट स्थित उत्सव लॉन में रविवार को श्री बर्तन उद्योग व्यापार मंडल (भूसा टोली बर्तन बाजार) ने पांचवां श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया। कोलकता से आए गायक संजय मित्तल ने अपने गीत मेरी जो लाज है, बाबा तेरे हाथ है, दुखिया गरीब की, बाबा से सिर्फ यह फरियाद है जैसे गीतों पर समां बांध दिया तो भक्तों ने नृत्य किया।
गायक ने कहा कि जरूरी नहीं कि खाटू श्याम से जुड़ने के लिए बड़ा मंदिर हो, अगर दीवार पर भी पेंसिल से गोला खींचकर उसके ऊपर श्याम लिख दोगे और बोल दोगे कि फोटो खरीदने की मेरी औकात नहीं है। ऐसा सुनते ही श्याम बाबा गोले में आ जाएंगे। दिल्ली से आईं गायक रितु पांचाल ने एक बार अयोध्या, दो बार द्वारिका, तीन बार जाके तिरवेनी में नाहोगे, मेरा दिल तो दीवाना हो गया भजन सुनाए।
शहर के गायक सुनील स्नेही व अभिषेक शुक्ला के गीतों पर फूलों की वर्षा की गई। समापन श्री श्याम सहारा परिवार के द्वारा 101 दीपों की मां आरती से किया गया। पार्षद पवन गुप्ता, रजत बाजपेई, सपन गुप्ता, पवन डालमिया, अमर गुप्ता, सनी सिंह, टिंकू साहू, मनोज बाजपेई, सरोज गुप्ता, रवि गुप्ता, विजय अवस्थी, मीडिया प्रभारी नितिन सिंह व पंकज पांडे आदि रहे।
ये भी पढ़ें- कानपुर में ऑटो मैकेनिक की ईंट से कूंचकर हत्या: मृतक का हत्यारों से हुआ था संघर्ष, वारदात से पहले पी गई थी शराब