शाहजहांपुर: पुलिस टीम पीड़िता के बयान के लिए जाएगी बाराबंकी

मैसेज भेजा दो दिन में आकर बयान दे, प्रबंध निदेशक पर छेड़छाड़ का आरोप का मामला

शाहजहांपुर: पुलिस टीम पीड़िता के बयान के लिए जाएगी बाराबंकी

शाहजहांपुर, अमृत विचार। कांट क्षेत्र में एक कंपनी के प्रबंध निदेशक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली युवती दो दिन के अंदर बयान देने थाना पर नहीं आई तो पुलिस टीम उसे लेने बाराबंकी जाएगी। इधर पुलिस ने उसके मोबाइल पर मैसेज भेजा कि दो दिन के अंदर थाना और कोर्ट में आकर बयान दे।

बाराबंकी जिले की एक युवती ने कांट थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कांट रोड पर एक कंपनी में लेखाधिकारी के पद हूं। उसने प्रबंध निदेशक मनोज यादव पर अश्लील वीडियो, मैसेज भेजने और एक होटल पर बुलाने का आरोप लगाया था। पीड़िता का आरोप था कि कार्यालय में निदेशक उसके साथ छेड़छाड़ की थी। उसने धमकी दी थी कि किसी को बताया तो नौकरी से निकाल दूंगा। साथ ही पैसे का लालच दिया था। एफआईआर दर्ज कराने के बाद पीड़िता किराए के मकान में ताला बंद करके चली गयी। साथ ही आरोपी निदेशक भी फरार है। कांट पुलिस पीड़िता के कोर्ट में बयान के लिए काफी परेशान है। लेकिन वह रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद थाना पर नहीं आ रही है। पुलिस ने पीड़िता से फोन पर बात की और कहा कि अपने बयान आकर थाना और कोर्ट में दे दे। पीड़िता ने पुलिस से फोन पर कहा कि उसके पैर में चोट लग गयी है और लखनऊ में अपने रिश्तेदार के यहां है। पीड़िता पुलिस को गुमराह कर रही है कि कभी कहती है कि बाराबंकी में हूं और कभी कहती है कि लखनऊ में हूं। वह पुलिस को सही जानकारी नहीं दे रही है। इधर पीड़िता तीन दिन से पुलिस को फोन उठाना बंद कर दिया है। पुलिस ने पीड़िता के मोबाइल पर मैसेज भेजा है कि दो दिन के अंदर आकर अपने बयान दे दें। इधर आरोपी प्रबंध निदेशक भी गायब है। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि पीड़िता के मोबाइल पर मैसेज भेजा कि दो दिन के अंदर आकर बयान दे दें। उन्होंने बताया कि दो दिन में पीड़िता थाना पर नहीं आई तो पुलिस टीम बाराबंकी जाएगी।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: ठंड का प्रकोप...मैडम एक कंबल में कैसे जाएगी सर्दी

ताजा समाचार