Overspeeding in Lucknow : सड़क हादसों में ट्रेडर्स व्यवसायी समेत 2 की मौत

मानकनगर पुल के पास और रहीमाबाद में हुआ हादसा

Overspeeding in Lucknow : सड़क हादसों में ट्रेडर्स व्यवसायी समेत 2 की मौत

लखनऊ, अमृत विचार : मानकनगर पुल के पास गुरुवार रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार ट्रेडर्स व्यवसायी की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह पत्नी को अस्पताल छोड़कर कुछ काम से घर जा रहे थे। वहीं, रहीमाबाद में मिश्रा भट्टा के पास बेकाबू डीसीएम ने सड़क किनारे खड़े किसान को कुचल दिया। हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

पारा के सूर्यनगर निवासी प्रशांत राय (32) ट्रेडर्स की दुकान चलाते हैं। गुरुवार रात वह बीमार पत्नी को अपोलो अस्पताल दिखाने गए थे। पत्नी को अस्पताल में छोड़कर किसी काम से घर जा रहे थे। जैसे ही वे मानकनगर पुल के पास पहुंचे। तभी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में पुलिस घायल को लेकर लोकबंधु अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने प्रशांत राय को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जेब में मिले मोबाइल से परिजन को हादसे की सूचना दी।

वहीं, मूल रूप से हरदोई संडीला के आबिद खेड़ा निवासी सर्वेश मौर्य (34) लोडर से फूल लेकर गोमतीनगर मंडी जा रहे थे। रहीमाबाद स्थित मिश्रा भट्टा के पास लोडर से उतरकर वह सड़क पर खड़े थे। इस बीच बेकाबू डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से सर्वेश डीसीएम के पहिए के नीचे गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जेब में मिले मोबाइल से घरवालों को सूचना दी। परिवार में पत्नी फूलमती, बेटा नमन, निखिल और दो बेटियां हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

दो कारों में भिड़ंत, 3 घायल

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर गुरुवार देर रात दो कारों में भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 लोग घायल हो गए, जिसमें एक का पैर टूट गया। विभूतिखंड पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

 इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह के मुताबिक बाबाकूटी में रहने वाले प्रशांत शर्मा एक कार पर थे। दूसरी कार पर लखीमपुर खीरी के हैदराबाद कुरेली में रहने वाले गणेश शंकर और उनके रिश्तेदार राजा बाबू अशोक शर्मा थे। दोनों कारों में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे के पास भिड़ंत हो गई। हादसे में गणेश शंकर के सिर में चोट लगी। वहीं, उनके रिश्तेदार राजा बाबू को चोट भी आयी, जबकि साथी अशोक शर्मा का पैर टूट गया। पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- होटल हत्याकांड : रेलवे स्टेशन के छह किमी दाएं या बाएं मिलेगा मेरा शव

ताजा समाचार

7400 पदों पर होगी सीएचओ की भर्ती, लिखित परीक्षा के लिए यहां बनाए जाएंगे केंद्र
VIDEO : भूकंप से तिब्बत में भारी तबाही, अब तक 53 लोगों की मौत...नेपाल में भी झटके महसूस किए गए
असम: कोयला खदान में फंसे श्रमिकों के 9 बच्चे, रेस्क्यू में जुटे सेना के जवान
2.50 में मिले महिला को दो नए घुटने, बलरामपुर अस्पताल में पहली बार हुआ दोनों घुटनों का सफल प्रत्यारोपण
ब्रिटेन के 160 राजनेताओं ने इंग्लैंड से अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच का बहिष्कार करने का किया आग्रह 
जो बाइडेन सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे : डोनाल्ड ट्रंप