होटल हत्याकांड : रेलवे स्टेशन के छह किमी दाएं या बाएं मिलेगा मेरा शव

पुलिस के हाथ लगा एक कागज का टुकड़ा, जिस पर बदर ने लिखी थी ये बात

होटल हत्याकांड : रेलवे स्टेशन के छह किमी दाएं या बाएं मिलेगा मेरा शव

आसपास के जिलों की जीआरपी और आरपीएफ को किया गया अलर्ट

लखनऊ, अमृत विचार : नाका के रेवड़ी गली स्थित होटल शरनजीत में एक जनवरी की सुबह महिला और उसकी चार बेटियों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने जब होटल की तलाशी ली तो एक कागज का टुकड़ा मिला। जिस पर लिखा था किमेरा शव रेलवे स्टेशन के छह किमी दाएं या छह किमी बाएं पटरी के किनारे पड़ा मिलेगा पुलिस के मुताबिक कागज के टुकड़े पर यह शब्द बदर ने लिखे थे। इसकी पुष्टि भी पुलिस गिरफ्त में आये अरशद ने की।

कागज का टुकड़ा मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीमों से संपर्क किया गया। तत्काल पुलिस की दो टीमें रेलवे स्टेशन पहुंची। जीआरपी और आरपीएफ के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ करीब 10 किमी दूर तक पटरियों के आसपास की झाड़ियों को खंगाला गया। लेकिन बदर का शव नहीं मिला। इसकी जानकारी होने पर डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों से संपर्क किया। उनसे लखनऊ के आसपास के जिलो में अलर्ट करने को कहा गया। वहीं, आरोपी मो. बदर की तस्वीर भी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया।

किसी शव मिलने की तत्काल सूचना देने का निर्देश

लखनऊ पुलिस से मिले तस्वीर को जीआरपी और आरपीएफ ने सभी पुलिसकर्मियों के नंबर पर साझा किया। इसके साथ ही एक मैसेज भेजा गया कि किसी भी शव मिलने की सूचना तत्काल सीयूजी और विभाग के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तत्काल उपलब्ध करायें। वहीं अपने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले और तस्वीर का मिलान करायें। ताकि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाए।

यह भी पढ़ें:- क्ववीन मेरी हॉस्पिटल के पास का मामला नवजात बच्ची का शव, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

ताजा समाचार

VIDEO : भूकंप से तिब्बत में भारी तबाही, अब तक 53 लोगों की मौत...नेपाल में भी झटके महसूस किए गए
असम: कोयला खदान में फंसे श्रमिकों के 9 बच्चे, रेस्क्यू में जुटे सेना के जवान
2.50 में मिले महिला को दो नए घुटने, बलरामपुर अस्पताल में पहली बार हुआ दोनों घुटनों का सफल प्रत्यारोपण
ब्रिटेन के 160 राजनेताओं ने इंग्लैंड से अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच का बहिष्कार करने का किया आग्रह 
जो बाइडेन सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे : डोनाल्ड ट्रंप
शादी से मना किया तो दबंगों ने घर बोला धावा, हसनगंज के लकड़मंडी का मामला, रिपोर्ट दर्ज