लखनऊ: ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकराई स्पोर्ट्स बाइक, नीचे गिरकर युवक की मौत

लखनऊ: ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकराई स्पोर्ट्स बाइक, नीचे गिरकर युवक की मौत

काकोरी, अमृत विचार: पारा में गुरुवार देर शाम बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के किनारे बने डिवाइडर से बेकाबू स्पोर्ट्स बाइक टकरा गई। टक्कर से बाइक सवार वंश उछल कर ओवरब्रिज से करीब 20 फीट नीचे सड़क पर जा गिरा। हादसे में उसकी मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा साथी सूरज कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि पारा के नरपतखेड़ा स्थित डूडा कालोनी निवासी राजेंद्र का बेटा वंश (18) गुरुवार शाम को साथी सूरज कनौजिया निवासी काशीराम कालोनी पारा के साथ स्पोर्ट्स बाइक (यूपी 32 पीसी 8972) से फर्राटा भरते हुए बुद्धेश्वर से दुबग्गा की ओर जा रहे थे। बाइक वंश चला रहे थे, जिसकी रफ्तार काफी तेज थी। बुद्धेश्वर ओवरब्रिज की मोड़ पर वंश बाइक से नियंत्रण खो बैठा।

बेकाबू बाइक ओवरब्रिज के किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वंश उछल कर ओवरब्रिज से नीचे गिरा, जबकि सूरज सड़क पर गिरा। ओवरब्रिज से बाइक सवार को गिरते देख राहगीर मदद के लिए दौड़े। डॉयल-112 पर सूचना मिलते ही पारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने वंश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूरज का इलाज चल रहा है। पुलिस ने जेब में मिले मोबाइल से परिजन को सूचना दी।

ये भी पढ़ें- लखनऊ : 46 IAS अफसरों के तबादले, संजय प्रसाद को फिर मिला गृह विभाग

ताजा समाचार

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह से बात करने का कोई अधिकार नहीं था, गौतम गंभीर ने की सैम कोंस्टस की आलोचना 
Bareilly: 133 लोगों पर 236 करोड़ का टैक्स बकाया, नगर निगम मेहरबान...न नोटिस, न कुर्की की चेतावनी
हरदोई: सब्जी कारोबारी के झूठ का खुलासा, कर्ज से बचने के लिए गढ़ी थी अपहरण कर लूट की कहानी
Kanpur में निशान साहिब को सलामी, गतका प्रदर्शन और गूंजा नगाड़ा, नगर कीर्तन पर वाहो-वाहो गुरु जप के बीच फूलों की बारिश
सराफा दुकान को साफ कर गए चोर! कछौना में हुई लाखो की चोरी, चोरों को ढूंढ रही पुलिस
Deepika Padukone Birthday : दीपिका पादुकोण ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत...फिल्म 'Om Shanti Om' से बॉलीवुड में रखा कदम