लखनऊ: ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकराई स्पोर्ट्स बाइक, नीचे गिरकर युवक की मौत

लखनऊ: ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकराई स्पोर्ट्स बाइक, नीचे गिरकर युवक की मौत

काकोरी, अमृत विचार: पारा में गुरुवार देर शाम बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के किनारे बने डिवाइडर से बेकाबू स्पोर्ट्स बाइक टकरा गई। टक्कर से बाइक सवार वंश उछल कर ओवरब्रिज से करीब 20 फीट नीचे सड़क पर जा गिरा। हादसे में उसकी मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा साथी सूरज कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि पारा के नरपतखेड़ा स्थित डूडा कालोनी निवासी राजेंद्र का बेटा वंश (18) गुरुवार शाम को साथी सूरज कनौजिया निवासी काशीराम कालोनी पारा के साथ स्पोर्ट्स बाइक (यूपी 32 पीसी 8972) से फर्राटा भरते हुए बुद्धेश्वर से दुबग्गा की ओर जा रहे थे। बाइक वंश चला रहे थे, जिसकी रफ्तार काफी तेज थी। बुद्धेश्वर ओवरब्रिज की मोड़ पर वंश बाइक से नियंत्रण खो बैठा।

बेकाबू बाइक ओवरब्रिज के किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वंश उछल कर ओवरब्रिज से नीचे गिरा, जबकि सूरज सड़क पर गिरा। ओवरब्रिज से बाइक सवार को गिरते देख राहगीर मदद के लिए दौड़े। डॉयल-112 पर सूचना मिलते ही पारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने वंश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूरज का इलाज चल रहा है। पुलिस ने जेब में मिले मोबाइल से परिजन को सूचना दी।

ये भी पढ़ें- लखनऊ : 46 IAS अफसरों के तबादले, संजय प्रसाद को फिर मिला गृह विभाग

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा