भयावह हमले पर सवाल

भयावह हमले पर सवाल

अमेरिका में दो दिनों में दो अहम घटनाएं हुई हैं। न्यू ऑर्लियंस में नए साल का जश्न मना रही भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया गया। घटना में 15 लोग मारे जा चुके हैं। ट्रक पर इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा हुआ था। इस भयावह हमले को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आतंकवादी घटना बताया है। इसके बाद वेगास में ट्रंप टावर के ठीक सामने पार्क में हुए एक टेस्ला साइबर ट्रक में अचानक विस्फोट हुए। वाहन में अनेक विस्फोटक भरे हुए थे।

राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों घटनाओं के बीच संभावित कनेक्शन की जांच की जा रही है। ट्रक के आसपास कुछ और बम मिले थे, जिससे यह संकेत मिलता है कि हमला योजनाबद्ध था। दोनों घटनाओं में एक बात समान थी-दोनों वाहन एक ही एप से किराए पर लिए गए थे। दोनों घटनाएं ऐसे समय में हुई है जब डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता में आने के लिए कुछ ही दिन शेष हैं। अमेरिका में आतंकवादी समूह की गतिविधियां बड़ी चिंता का विषय बनी हुई हैं।

जश्न के त्रासदी में बदलने की इस घटना की वैश्विक निंदा की जा रही है। न्यू ऑर्लियंस के हमले ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या आईएसआईएस ने अमेरिका में नई रणनीति के तहत हमला किया है। साथ ही अमेरिका में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। इस घटना के बाद चिंता सता रही है कि देश में 9/11 हमले के बाद जैसा माहौल फिर ना शुरू हो जाए और निर्दोष लोगों को उसका शिकार होना पड़े। 

गौरतलब है कि हाल के वर्षों में यूरोप में भी इस तरह के हमले बढ़े हैं, जहां इस्लामिक स्टेट ने जर्मनी और अन्य यूरोपीय देशों को निशाना बनाया। अमेरिका ने गत 28 अक्टूबर को सीरिया में इस्लामिक स्टेट के शिविरों पर हवाई हमलों की एक श्रृंखला शुरू की।

इस्लामिक स्टेट समूह के स्वघोषित खिलाफत को 2019 में अमेरिका और उसके क्षेत्रीय सहयोगियों, सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) ने हरा दिया था। तब से अमेरिकी सेना सीरिया और इराक में समूह को फिर से ताकत हासिल करने से रोकने के लिए एसडीएफ और इराकी बलों के साथ मिलकर काम कर रही है। अब आईएसआईएस से प्रभावित लोग अमेरिकी जमीन पर आतंकी हमलों को अंजाम दे रहे हैं।

विश्लेषक आईएसआईएस को अल कायदा से भी अधिक हिंसक और चरमपंथी मानते हैं। यह कोई सामान्य हमला नहीं था। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी की जानी चाहिए। क्योंकि यदि आईएसआईएस की अमेरिका में पैठ मजबूत हुई तो अमेरिका को आने वाले समय में गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

ताजा समाचार

सराफा दुकान को साफ कर गए चोर! कछौना में हुई लाखो की चोरी, चोरों को ढूंढ रही पुलिस
Deepika Padukone Birthday : दीपिका पादुकोण ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत...फिल्म 'Om Shanti Om' से बॉलीवुड में रखा कदम
कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहा हूं, ऊपर तक पकड़ है: Kanpur में युवक से लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी कागज दिखाकर ऐसे की ठगी...
अपने दिल का रखें खास ख्याल, ठंड में बढ़ रहे दिल के मरीज, जानें ये जरूरी बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का किया उद्घाटन
मुरादाबाद : खनन के पैसों के बंटवारे को लेकर भिड़े दो पक्ष, लहराए तमंचे...5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज