बाराबंकी: खत्म हुई अधिवक्ताओं की हड़ताल, तहसील में दिखी रौनक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। अधिवक्ताओं की एक महीने पुरानी हड़ताल शनिवार को आमसभा की बैठक के बाद खत्म घोषित कर दी गयी। हड़ताल के खत्म होने के बाद तहसील में एक बार दोबारा रौनक दिखी। बता दें कि उपनिबन्धक कार्यालय बाईपास रोड पर प्रस्तावित स्थान पर न बनाकर बिजली दफ्तर के पास का नया प्रस्ताव स्थानीय तहसील प्रशासन के द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा गया है।

अधिवक्ताओं की मांग के अनुसार प्रस्ताव जाने के बाद अधिवक्ताओं ने हड़ताल खत्म की और दि बार एसोसिएशन सभागार में हुई आमसभा की बैठक में जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। हडताल खत्म होने के बाद वादकारियों और अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके उन्हें बधाई देते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर प्रदीप कुमार निगम, संजय सिंह नम्बरदार, राजीव नयन तिवारी, रामसिंह चौहान, ओमप्रकाश यादव, इन्द्रेश शुक्ला, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, अलीउद्दीन शेख, हरीश मौर्य, रमेशचन्द्र रावत, संजय सिंह, अनीत रावत, राजेश सिंह, नफीस अहमद, सर्वेश श्रीवास्तव, पुलकित श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-Lucknow News : पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाने वाली महिला को पुलिस ने भेजा जेल

संबंधित समाचार