करते हैं भांग की खेती, चरस बनाकर बेचते है यहां...

करते हैं भांग की खेती, चरस बनाकर बेचते है यहां...

हल्द्वानी, अमृत विचार : काठगोदाम पुलिस ने इस बार नशे की जड़ पर चोट की है। इस बार पुलिस ने नशा तस्कर नहीं बल्कि नशा बनाने वाले दो शातिरों को दबोचा है। दोनों चरस बनाने में माहिर हैं और दोनों उस वक्त काठगोदाम पुलिस के हत्थे चढ़े, जब वह उसे बेचने के लिए बनभूलपुरा जा रहे थे। दोनों के पास से आधा किलोग्राम से ज्यादा चरस बरामद की गई है। 


काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के नेतृत्व में 31 दिसंबर को एसआई दिलीप कुमार, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल टीका राम, करतार सिंह और संतोष बिष्ट के साथ भीमताल तिराहे पर भीमताल की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी बिना हेलमेट मोटर साइकिल पर सवार पुलिस चेकिंग को देखकर भागने लगे, लेकिन पकड़े गए। मोटर साइकिल में पीछे बैठा व्यक्ति दोनों के बीच रखे एक थैले को अपनी जैकेट में छिपाने लगा। पुलिस ने थैला छीनकर चेक किया तो अंदर से चरस मिली।

पूछताछ में चालक ने अपना नाम विनय पलड़िया पुत्र रमेश चन्द्र पलड़िया निवासी बानना भीमताल और खीमानन्द पलड़िया पुत्र ज्वालादत्त पलड़िया निवासी बानना भीमताल बताया। इनमें से एक से 381 और दूसरे के पास से 275 ग्राम चरस मिली। दोनों ने बताया कि यह माल हम खुद ही गांव में बनाते है और हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र में बेचते हैं। पुलिस ने मोटर साइकिल यूके 04 एएन 5265 सीज करने के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

ताजा समाचार

खाटू वाले श्याम बाबा हमे बस तेरा ही सहारा: कानपुर के कैंट स्थित उत्सव लॉन में हुआ श्री श्याम महोत्सव
मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट
बरेली: जीएसटी...कई साल से एक जैसा टर्नओवर, अब 13 हजार व्यापारी शक के दायरे में
PM मोदी ने जम्मू डिवीजन सहित कई रेल परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास, कहा- भारत में 2025 की शुरुआत से ही कनेक्टिविटी की रफ्तार तेज
कानपुर देहात में संदिग्ध हालात में युवक का मिला शव: प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप, मृतक नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में करता था काम
CAG रिपोर्ट से केजरीवाल के ‘काले कारनामों’ हुए उजागर, BJP का दावा-‘शीश महल’ की लागत 75-80 करोड़ रुपये