Bareilly: ITI का अनुदेशक छात्र से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, सरकारी टैबलेट देने के बदले मांगे थे रुपये

Bareilly: ITI का अनुदेशक छात्र से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, सरकारी टैबलेट देने के बदले मांगे थे रुपये

बरेली, अमृत विचार : सरकार की ओर से दिए गए टैबलेट के लिए छात्र से चार हजार रुपये की रिश्वत ले रहे सिविल लाइंस स्थित राजकीय आईटीआई के अनुदेशक कृष्ण कुमार गुप्ता को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

किला के स्वालेनगर के रहने वाले यतेंद्र पाल ने आईटीआई से कारपेंटर ट्रेड में पढ़ाई की है। उन्होंने एंटी करप्शन के अफसरों से शिकायत की थी कि उत्तर प्रदेश शासन की ओर से दिए जा रहे टैबलेट पाने वाले पात्र छात्रों की सूची में उनका भी नाम था, लेकिन इसके बावजूद अनुदेशक कृष्ण कुमार गुप्ता ने टैबलेट देने के लिए उनसे चार हजार रुपये की मांग की है। यतेंद्र की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने अनुदेशक को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की योजना तैयार की।

योजना के मुताबिक यतेंद्र शुक्रवार को दोपहर 12 बजे अनुदेशक को रिश्वत का पैसा देने आईटीआई पहुंचे जहां टीम ने उसे पैसे लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे लेकर उसके रामपुर बाग स्थित किराए के मकान में भी तलाशी लेने पहुंची जहां ताला लगा हुआ था। इसके बाद उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर प्रवीण सान्याल ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एंटी करप्शन के सीओ यशपाल ने बताया कि आरोपी कृष्ण कुमार गुप्ता मूल रूप से मधुवन (मऊ) के गांव दरगाह का रहने वाला है। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: सैकड़ों मुसलमानों का महाकुंभ मेले में कराया जाएगा धर्म परिवर्तन, मौलाना शहाबुद्दीन का दावा, सीएम को लिखा पत्र