बदायूं: दो सगे भाइयों ने की थी नाहर खां सराय में चोरी, पुलिस ने भेजा जेल

बदायूं: दो सगे भाइयों ने की थी नाहर खां सराय में चोरी, पुलिस ने भेजा जेल

बदायूं, अमृत विचार। चोरों ने 27 दिसंबर की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाहर खां सराय में एक घर का ताला तोड़कर, ग्लाइंडर से अलमारी काटकर लगभग आठ लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है। दो सगे भाइयों ने चोरी वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी किए गए जेवर भी बरामद हुए। दोनों को जेल भेजा गया है।

कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव जोरी नगला निवासी चंद्रपाल पुत्र वीर सहाय ने साल 2008 में शहर के मोहल्ला नाहर खां सराय में मकान बनवाया था। वह अपनी शिक्षामित्र पत्नी के साथ गांव में रहते थे और मकान पर उनकी दो बेटियां सोनाली व खुशी और दो बेटे ऋषभ व अनुज रहते थे। शुक्रवार को सोनाली अपनी दवा लेने के लिए भाई अनुज के साथ बरेली गई थी। जहां उसके अन्य दोनों भाई-बहन भी पहुंच गए। चारों भाई-बहन बरेली में अपनी रिश्तेदारी में रुके। चोरों ने रात में मकान के ताले तोड़ दिए। ग्लाइंडर से भीतर के ताले काटे। सोने का हार, साढ़े तीन तोला सोना, सोने की दो तोले की चेन, सोने की चार चूड़ियां, सोने के एक तोला के झाले, कुंडल, कमरबंद, दो अंगूठी, टीका, पायल और घर का अन्य सामान चोरी कर लिया। अगले दिन भाई-बहन लौटे तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना मिलने पर चंद्रपाल मकान पर पहुंचे। पुलिस को आठ लाख रुपये के जेवर चोरी होने की सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके चोरों की तलाश की। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करके चोरों के बारे में जानकारी की। मंगलवार को चोरी करने के आरोपी सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में पंडिज जी पेट्रोल पंप वाली गली में रहने वाले हर्ष गुप्ता व आदित्य गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता को लालपुल से सुंदरनगर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सोने का हार, कान की बाली, चेन, चांदी की अंगूठी, छल्ला, पायल, एक जोड़ी पायल और चोरी में प्रयुक्त किया गया ग्लाइंडर बरामद किया।

ये भी पढ़ें - बदायूं: पीजी में रहेंगे अधिवक्ता, जिला बार एसोसिएशन दिलाएगा सुविधा

ताजा समाचार

Kanpur के शास्त्री नगर बाजार में पार्किंग न होने से आए दिन होते विवाद, व्यापारी बोले- ग्राहक से ज्यादा उसका वाहन खड़ा कराने पर रहता ध्यान
कासगंज चंदन हत्याकांड: छह साल 11 महीने बाद एनआईए कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, 28 को उम्रकैद
खेल रत्न पुरस्कार सबसे बड़ी उपलब्धि लेकिन काफी कुछ हासिल करना बाकी : हरमनप्रीत सिंह
ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल निस्तारण में कानपुर रहा चौथे स्थान पर, इस जिले ने पाया पहला स्थान...
कासगंज : व्यापारियों ने किया ऑनलाइन ट्रेडिंग का विरोध
IND vs AUS: इससे गलत संकेत जाता है...रोहित शर्मा के अंतिम टेस्ट में नहीं खेलने पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू