8 साल चली कानूनी लड़ाई, अरबपत‍ि एक्टर ब्रैड पिट-एंजेलिना जोली का हुआ तलाक

8 साल चली कानूनी लड़ाई, अरबपत‍ि एक्टर ब्रैड पिट-एंजेलिना जोली का हुआ तलाक

नई दिल्ली। हॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फेमस जोड़ी रहे एक्टर ब्रैड पिट और एक्ट्रेस एंजेलिना जोली का तलाक करीब आठ साल तक चली लंबी कानूनी लड़ाई के बाद हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार हॉलीवुड की इस जोड़ी ने अपनी शर्तों को अंतिम रूप देते हुए 30 दिसंबर को अलग होने के शर्तों पर हस्ताक्षर कर दिए।  दोनों ने 2005 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। साल 2014 में शादी की थी। दोनों के 6 बच्चे हैं, ज‍िसमें से 3 बच्चों को एंजेल‍िना ने गोद ल‍िया है।

ब्रैड पिट औरएंजेलिना जोली ने अपनी शादी खत्म करने के लिए साल 2016 में कोर्ट में अर्जी फाइल की थी, लेकिन कुछ समझौतों के चलते उनका तलाक लंबी कानूनी प्र‍क्र‍िया में फाइनल नहीं हो सका। कोर्ट ने दोनों को 2019 में सिंगल करार दे दिया था। लेकिन, ये तलाक पूरी तरह से साल 2024 में जाकर हुआ है।

ये भी पढे़ं : सिनेमा जगत : सलमान खान की 'सिकंदर' से आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' तक...2025 में बॉक्स ऑफिस पर टूटेंगे कई रिकॉर्ड 

ताजा समाचार