Mahakumbh 2025: महाकुंभ में ट्रेनों से जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेंगे, Kanpur Central पहुंचा भारी फोर्स
कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ में ट्रेनों से जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सेंट्रल स्टेशन पर भारी फोर्स भेजा गया है। जिन्हें अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के अतिरिक्त गोविंदपुरी, पनकी, करबिगवां स्टेशन तक लगाया जा रहा है। झकरकटी पुल के नीचे समेत कई क्षेत्र अतिसंवेदनशील चिहि्नत किये गए हैं, यहां स्वचालित हथियारों से लैस जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे। ये पहला मौका है जब अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में ट्रैक के दोनों ओर 2-2 जवान हर समय तैनात रहेंगे।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 125 होमगार्ड, 124 पीएसी जवान, 34 सिविल पुलिस एवं सब इंस्पेक्टर उत्तर मध्य जोन प्रयागराज के माध्यम से भेजे गए हैं जबकि जीआरपी के पास अपने 186 जवान हैं। थाना जीआरपी अपनी आमद दर्ज कराने पहुंचे जवानों को जीआरपी प्रभारी ने पनकीधाम रेलवे स्टेशन, गोविंदपुरी और करबिगवां स्टेशन पर ड्यूटी लगाते हुए उन्हें रवाना कर दिया गया।
कई ऐसे जवान थे जिन्होंने थाना जीआरपी में लेट आने की सूचना दी जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। कानपुर जीआरपी को मिले 125 होमगार्ड और 124 पीएसी जवानों को तीन स्कूलों गंगादीन गौरी शंकर स्कूल लखनऊ फाटक के सामने, मारवाड़ी इंटर कालेज कैनाल रोड और छावनी स्कूल में ठहराया गया है।