हरदोई: कक्षा 11 के छात्र ने रची अपहरण की झूठी कहानी, घूमने के लिए परिजनों से चाहता था 20 हजार

हरदोई: कक्षा 11 के छात्र ने रची अपहरण की झूठी कहानी, घूमने के लिए परिजनों से चाहता था 20 हजार
पने ताऊ के साथ अपहरण का नाटक करने वाला सचिन

शाहाबाद/हरदोई, अमृत विचार। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बबुराई का रहने वाले कक्षा 11 के छात्र ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी और अपने को चार लोगों द्वारा अपहरण करने की बात बताकर अपने ताऊ के मोबाइल पर फोन करके 20 हजार की फिरौती भी मांगी। पुलिस ने सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि तकरीबन दो बजे शाहजहांपुर से सकुशल बरामद कर लिया। 

पुलिस पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह घूमना चाहता था और उसके पास पैसे नहीं थे। इसलिए उसने यह नाटक रचा। बबुराई निवासी जयवीर सिंह पुत्र मंगली प्रसाद ने कोतवाली में सूचना दी कि 30 दिसंबर को उनका भतीजा सचिन पुत्र शेर सिंह कोचिंग पढ़ने के लिए अपनी बहन के साथ शाहाबाद आया था। सचिन ने साइकिल अपनी बहन को दे दी और खुद पैदल आने के लिए बात कह कर चला गया। शाम तक घर वापस न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई और उसे तलाश किया गया लेकिन वह कहीं नहीं मिला। तो जयवीर ने कोतवाली में तहरीर देकर घटना से अवगत कराया। 

किशोर का मोबाइल सर्विलांस पर लगाने के बाद कोतवाली पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया और किशोर को शाहजहांपुर से सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि तकरीबन दो बजे बरामद कर लिया। एसपी नीरज कुमार जादौन के अनुसार किशोर ने बताया कि वह बाहर घूमना चाहता था उसके पास पैसे नहीं थे। इसलिए उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। एसपी जादौन ने बताया अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- हरदोई: तीन दोस्तों ने मिलकर चौथे दोस्त को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार 

ताजा समाचार

कानपुर में चर्चित कुशाग्र हत्याकांड में अपार्टमेंट के गार्ड राजेंद्र की हुई गवाही, कोर्ट में बाेला- रेकी करते हुए देखा, फिरौती पत्र भी इसी ने फेंका
Bareilly: 8 ट्रेनें रेलवे ने कर दीं कैंसिल, अब यात्रियों का सफर हुआ मुश्किल
कोहरे व धुंध के कारण वंदेभारत और तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेनें की चाल भी बिगड़ी: 27 ट्रेनें 1 से लेकर 10 घंटे तक लेट
मुरादाबाद : महानगर की सड़कों पर घूम रहे कुत्ते बने लोगों के लिए खतरा, छुट्टा गोवंश भी समस्या
Weather News: प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा Kanpur: गलन में ठिुठर रहे लोग, दिन में भी वाहन सवार लाइट जलाकर निकल रहे
Unnao में BSA ने रोका 90 शिक्षकों का वेतन: लिमिट खर्च न करने पर हुई कार्रवाई, तीन दिन में मांगा गया जवाब