गया : BPSC छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतरे पप्पू यादव के समर्थक, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी...कई ट्रेनों को रोका
गया। बिहार के गया शहर में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) छात्रों के समर्थन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थक सड़कों पर उतर आये और उन्होंने सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बिहार में कई जगहों पर ट्रेनों को रोक दिया गया है।
सड़क जाम कर रहे यादव के समर्थक राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि हमलोग बीपीएससी छात्रों के समर्थन में सड़क जाम कर रहे हैं। यादव के नेतृत्व में राज्यव्यापी आंदोलन किया जा रहा है। हमलोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग और रेल चक्का जाम करने का काम किया है। जिस तरह से बीपीएससी के छात्रों पर लाठी-डंडे बरसाए गए, हमलोग इसकी कड़ी निंदा करते हैं।
कन्हैया ने कहा,सरकार छात्रों की मांगों को पूरा करें। बीपीएससी की दोबारा परीक्षा ली जाए। यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो और व्यापक आंदोलन किया जाएगा, साथ ही पूरे बिहार को बंद कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बिहार : प्रशांत किशोर का BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन जारी