कानपुर में विद्यालय से घर के लिए निकला शिक्षक लापता: परिवार के लाेग परेशान, पुलिस ने शुरू की तलाश
On
कानपुर, अमृत विचार। चौबेपुर विकासखंड क्षेत्र के गौरी लक्खा स्थित संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक घर वापसी के दौरान अचानक कहीं लापता हो गये। तमाम खोजबीन के बावजूद कुछ पता न लगने पर परिजनों ने मामले की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई है।
शारदा नगर, कानपुर निवासी परिषदीय विद्यालय के शिक्षक अवधेश कुमार दीक्षित की तनाती चौबेपुर ब्लॉक क्षेत्र के गौरी लक्खा गांव स्थित संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय में है। सोमवार को करीब 3:30 बजे विद्यालय से बाइक द्वारा घर के लिए निकले शिक्षक वापस घर नहीं पहुंचे।
तमाम खोजबीन के बावजूद कुछ पता न लगने पर पत्नी निवेदिता दीक्षित ने मामले की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल की जा रही है।