Kanpur: महाकुंभ को लेकर तैयारी पूरी; 60 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में लगा स्वदेशी शिविर, प्रबंधन के लिए बांटी गई जिम्मेदारी
कानपुर, अमृत विचार। स्वदेशी जागरण मंच ने महाकुंभ 2025 में 60 हजार वर्ग फीट के क्षेत्र में स्वदेशी शिविर लगाया है। देश के विभिन्न हिस्सों से स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने और उनके साथ समन्वय करने और शिविर का प्रबंधन करने के लिए एक कोर टीम का गठन किया गया है। यह बात बुधवार को सह संयोजक प्रो. अश्वनी महाजन ने प्रेसवार्ता कर कही।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ के 45 दिनों की अवधि में लगभग 40 करोड़ तीर्थयात्री संगम गंगा में डुबकी लगाएंगे। शिविर में 50 विभिन्न प्रकार के टेंटों में एक बार में 250 लोग रह सकते हैं। स्वदेशी महाकुंभ का अपना पवित्र उद्देश्य है। शिविर में सामाजिक उद्यमिता को बढ़ावा देने वाले कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि महाकुंभ में स्वदेशी शिविर ग्रामीण आबादी से सीधा संवाद और संवाद करेगा। कानपुर प्रांत से कुंभ मेला सहयोगी टोली में प्रांत संयोजक प्रवीण मिश्रा, सह संयोजक सुदीप खरे और युवा प्रमुख केशव बाजपेई को भूमिका दी गई है। प्रचार का कार्य भी युवा प्रमुख केशव बाजपेई को अतिरिक्त दायित्व के रूप में दिया गया।