Year Ender 2024: इस साल जम्मू-कश्मीर में 75 आतंकवादी मारे गए, 45 थे पाकिस्तानी 

Year Ender 2024: इस साल जम्मू-कश्मीर में 75 आतंकवादी मारे गए, 45 थे पाकिस्तानी 

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में इस साल अलग-अलग अभियानों में सुरक्षा बलों ने 75 आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें से ज्यादातर विदेशी थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस साल (2024 में) सुरक्षा बलों ने अलग-अलग आतंकवाद विरोधी अभियानों में 75 आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें 45 पाकिस्तानी थे। 

उन्होंने कहा,“पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी समूहों में स्थानीय आतंकवादियों की भर्ती लगभग शून्य है और इस साल 75 आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें 45 पाकिस्तानी मूल के थे।” उन्होंने कहा,“पड़ोसी पाकिस्तान भारतीय सीमा में आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर में घुसाने की हरसंभव कोशिश कर रहा है, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनके सभी नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है।” 

उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी से दिसंबर के बीच सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के अलावा विभिन्न मुठभेड़ों और अभियानों में 75 आतंकवादियों को मार गिराया है। उन्होंने कहा,“पाकिस्तान अभी भी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए बड़ी संख्या में आतंकवादियों को भेजने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सतर्क सुरक्षा बलों ने उन्हें सफलतापूर्वक खत्म कर दिया है।” 

कुल 75 में से 17 आतंकवादी नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से घुसपैठ की कोशिश करते हुए मारे गए। उन्होंने कहा,“आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नौ मुठभेड़ों में सबसे अधिक 14 पाकिस्तानी आतंकवादी बारामुल्ला में मारे गए हैं।” 

ये भी पढ़ें-बीड सरपंच हत्याकांड: मंत्री धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मिक कराड ने किया आत्मसमर्पण

ताजा समाचार

विराट कोहली भारतीय टीम में रहने के हकदार नहीं, गलतियां सुधारने पर मेहनत नहीं की : इरफान पठान
Bareilly: हजारों व्यापारियों पर शिकंजा! राज्य कर आयुक्त ने टीम बनाने के दिए आदेश, कार्रवाई की लटकी तलवार
अयोध्या: न तारीख तय ना ही प्रत्याशी, भाजपा मथ रही मिल्कीपुर
Kanpur: बलिदानी के घर पहुंचे सपा विधायक, परिजनों को दी सांत्वना, जिलाधिकारी बोले- परिवार की पूरी मदद करेंगे
विराट कोहली खेल में 'नाटकीयता' लाता है, अगर ऑस्ट्रेलिया में उसका आखिरी टेस्ट था तो यह दुखद : पैट कमिंस
Unmarried Couples की बढ़ी मुश्किलें, OYO में अब नहीं बुक कर सकते रूम, जानें क्या हुए बदलाव