कासगंज : सरकारी गली को निजी सम्पति दर्शा जारी हुआ प्रमाण पत्र निकला फर्जी, कार्यवाही अभी तक नहीं

पीड़ित ने नगर पालिका में की शिकायत, मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग

कासगंज : सरकारी गली को निजी सम्पति दर्शा जारी हुआ प्रमाण पत्र निकला फर्जी, कार्यवाही अभी तक नहीं

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। नगर पालिका मे विवाद कम होने का नाम नही ले रहे है। अब एक प्रमाण पत्र सिर दर्द का कारण बन रहा है। जो कि जांच मे कार्यालय द्वारा जारी न किया जाना बताया जा चुका है। लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा कई माह बाद भी इस सम्बंध मे मुकदमा दर्ज कराना उचित नहीं समझा है। जबकि प्रमाण पत्र को बनाने मे नगर पालिका परिषद के लैंटर पैंड एवं फर्जी मुहर का प्रयोग किया गया है।

कस्बा के मोहल्ला आवाजी निवासी रविकांत गुप्ता ने अप्रैल माह मे अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार को उनके मकान के सामने स्थित गली को कुछ लोगों द्वारा नगर पालिका परिषद के पैड पर जारी प्रमाण पत्र के जरिए निज सम्पति दर्शा दिए जाने सम्बंध मे शिकायत की गई। जन सूचना भी मांगी गई। जांच में जारी प्रमाण पत्र पालिका मे स्थित दो अन्य कार्यालयों पटलों सहित अधिशासी अधिशासी कार्यालय द्वारा भी द्वारा जारी न किया जाना बताया गया। लेकिन पालिका प्रशासन ने मामले मे कार्यवाही करना उचित नहीं समझा। जबकि यह कृत्य संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। इसके बाद भी लगातार कई बार संज्ञान नगरपालिका को दिया गया है। पालिका प्रशासन उदासहीन बना रहा। 

शिकायकर्ता रविकांत ने फिर से अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार को साक्ष्य सहित प्रार्थना पत्र दे, मामले को गम्भीरता से लेते हुए निजी लाभ के लिए प्रमाण पत्र की रचना करने वाले सम्बन्धित दोषियों पर मुकद्दमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। वहीं ईओ सुनील कुमार ने कहा प्रार्थना पत्र मिला है। गंभीर विषय है। पालिका अधिवक्ता से राय ले कार्यवाही की जाएगी।

ताजा समाचार

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह से बात करने का कोई अधिकार नहीं था, गौतम गंभीर ने की सैम कोंस्टस की आलोचना 
Bareilly: 133 लोगों पर 236 करोड़ का टैक्स बकाया, नगर निगम मेहरबान...न नोटिस, न कुर्की की चेतावनी
हरदोई: सब्जी कारोबारी के झूठ का खुलासा, कर्ज से बचने के लिए गढ़ी थी अपहरण कर लूट की कहानी
Kanpur में निशान साहिब को सलामी, गतका प्रदर्शन और गूंजा नगाड़ा, नगर कीर्तन पर वाहो-वाहो गुरु जप के बीच फूलों की बारिश
सराफा दुकान को साफ कर गए चोर! कछौना में हुई लाखो की चोरी, चोरों को ढूंढ रही पुलिस
Deepika Padukone Birthday : दीपिका पादुकोण ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत...फिल्म 'Om Shanti Om' से बॉलीवुड में रखा कदम