बांग्लादेश: सरकार या न्यायपालिका द्वारा प्रतिबंधित किए जाने तक चुनाव लड़ सकती है अवामी लीग 

बांग्लादेश: सरकार या न्यायपालिका द्वारा प्रतिबंधित किए जाने तक चुनाव लड़ सकती है अवामी लीग 

ढाका, अमृत विचारः बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नसीरुद्दीन ने कहा है कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर यदि सरकार या न्यायपालिका प्रतिबंध नहीं लगाती तो पार्टी चुनाव लड़ सकती है। समाचारपत्र ‘ढाका ट्रिब्यून’ की एक खबर के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ने सोमवार को चटगांव सर्किट हाउस में चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह बात कही। 

नसीरुद्दीन ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह स्वतंत्र है और उस पर कोई बाहरी दबाव नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ सीईसी ने पिछले चुनावों में फर्जी मतदाताओं के मुद्दे को भी स्वीकार किया और मतदाता पंजीकरण में गिरावट का कारण मतदान प्रक्रिया में अविश्वास को बताया। उन्होंने जल्द ही मतदाता सूची अद्यतन करने की योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘मतदाता सूची अगले छह महीनों में अद्यतन कर दी जाएगी। इस बार चुनाव पिछले बार की तरह नहीं होंगे। पांच अगस्त के बाद से चुनावी मामलों पर राष्ट्रीय सहमति बनाने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।’’ 

यह भी पढ़ेः नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे Novak Djokovic, कोच एंडी मर्रे की मदद से हासिल करेंगे लक्ष्य

ताजा समाचार

लखनऊः पछुवा ने बढ़ाई गलन, 2.5 डिग्री तक लुढ़का पारा
बहराइच: कारीकोट में नहीं बनेगा हेलीपैड, पर्यटन विभाग ने किया कैंसिल
शीतलहर से इंसान और बेजुबान ठिठुरने को मजबूर: कानपुर में सर्दी लगने के कारण युवक और अधेड़ की मौत
नोटिस का ACP मोहसिन ने दिया जवाब, कहा- पत्नी और बेटा अस्पताल में भर्ती, Kanpur IIT की पीएचडी छात्रा के यौन शोषण का मामला
कानपुर में महिला से छेड़छाड़, सड़क पर घसीट कपड़े फाड़े: लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हो गया फरार
कानपुर में ऑनलाइन टॉस्क का झांसा देकर 25 लाख ठगे: निवेश के नाम पर 500 से अधिक लोगों की रकम हड़पी