अयोध्या: जिनके बच्चे देंगे बोर्ड परीक्षा उन शिक्षकों की नहीं लगेगी ड्यूटी 

मामला पकड़े जाने पर संबधित के विरुद्ध होगी कार्रवाई 

अयोध्या: जिनके बच्चे देंगे बोर्ड परीक्षा उन शिक्षकों की नहीं लगेगी ड्यूटी 

अयोध्या, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की परीक्षा में केंद्रों पर इस बार उन शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी, जिसके घर के बच्चे (पाल्य परीक्षार्थी) केंद्र पर परीक्षा देंगे। डीआईओएस ने इस बाबत सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि बाद में अगर परीक्षा के दौरान मामला संज्ञान में आता है तो संबंधित के खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। 

मध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से आरंभ हो रही हैं। इसके लिए केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है। केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों की तैनाती को लेकर विभाग इस बार खास सतर्कता बरत रहा है। परीक्षा ड्यूटी लगाए जाने में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जानी है। किसी परीक्षा केंद्र पर प्रधानाचार्य, शिक्षक या कर्मचारी का पाल्य हाईस्कूल अथवा इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए पंजीकृत है तो परीक्षा ड्यूटी से उसे अलग रखा जाएगा। 

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पवन कुमार तिवारी ने बताया कि सभी प्रधानाचार्यों से विद्यालय में पाल्य परीक्षार्थी होने पर लिखित रूप में सूचना मांगी गई है। अगर कॉलेज केंद्र नहीं बनाया गया है तो किस केंद्र पर पाल्य का परीक्षा केंद्र आवंटित है, इसकी जानकारी भी मांगी गई है। इसे लेकर सभी प्रधानाचार्यों से सूचना मांगी गई है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: राजकीय विद्यालयों में अब होगी व्यावसायिक शिक्षा की भी पढ़ाई