किशोर कुणाल के निधन से अयोध्या स्तब्ध, राम मंदिर निर्माण में 10 करोड़ रुपए व सोने का धनुष किया था दान

अमावा मंदिर में प्रतिदिन दस हजार लोगों को निशुल्क भोजन कराते थे पूर्व आईपीएस अधिकारी

किशोर कुणाल के निधन से अयोध्या स्तब्ध, राम मंदिर निर्माण में 10 करोड़ रुपए व सोने का धनुष किया था दान

अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर निर्माण में अपने ट्रस्ट की ओर से 10 करोड़ व सोने का धनुष दान देने वाले अमावा मंदिर व महावीर मंदिर ट्रस्ट पटना के सचिव किशोर कुणाल के निधन पर अयोध्यावासी स्तब्ध हैं। राम मंदिर से सटे अमावा राम मंदिर में प्रतिदिन करीब दस हजार श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन प्रसाद कराने वाले इस पूर्व आईपीएस अधिकारी ने राम मंदिर के पक्षकार के रूप में हिंदू पक्ष की पैरवी भी की थी। पूर्व में अयोध्या विवाद सुलझाने में केंद्र सरकार के प्रयासों में भी वह शामिल रहे। 

अयोध्या में रघुपति लड्डू लाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। यही नहीं वह जल्द ही रामकोट में साधु संतों के इलाज के लिए निशुल्क अस्पताल खोलने की तैयारी में थे। वह अयोध्या के इतिहास को करीब से जानते थे, उनके द्वारा लिखी गई "अयोध्या रिविजिटेड" नामक पुस्तक इसका उदाहरण है। उनका रविवार सुबह पटना में हार्ट अटैक से निधन हो गया। इसकी खबर आते ही यहां शोक की लहर छा गई।

यह भी पढ़ें:-महाकुंभ के निमंत्रण पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- यहा आस्था का विषय है, लोग आप से आते हैं...