लखीमपुर खीरी: मिट्टी का अवैध खनन करती पकड़ी गई जेसीबी और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, SDM ने किया सीज
लखीमपुर खीरी/सिंगाही, अमृत विचार। एसडीएम निघासन राजीव निगम ने दुधवा नेशनल पार्क के जंगल किनारे छापा मारा और मिट्टी का अवैध खनन कर रही जेसीबी व दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मौके पर पकड़ लिया। एसडीएम ने जेसीबी समेत तीनों वाहनों को सीज कर सिंगाही पुलिस को सौंप दिया है।
बता दें, एसडीएम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग दुधवा नेशनल पार्क के बफरजोन के किनारे सिसैया गांव में मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं। इस पर उन्होंने सिंगाही पुलिस के साथ छापा मारा। एसडीएम को देख खनन में लगे लोग जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से भाग निकले। एसडीएम ने मौके पर मिली जेसीबी और मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज कर सिंगाही पुलिस को सौंप दिया है।
एसडीएम के लगातार कार्रवाई करने के बाद भी क्षेत्र में खनन का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि खनन में शामिल लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि थाना सिंगाही क्षेत्र के मोतीपुर क्षेत्र में भी भारी पैमाने पर जेसीबी से मिट्टी और बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। तीन दिन पहले एसडीएम ने मोतीपुर पुल के नीचे अवैध बालू खनन में लगी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर सीज किया था।