हरदोई: सपा प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में आक्रोश, शहर कोतवाली से की कार्रवाई की मांग

हरदोई: सपा प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में आक्रोश, शहर कोतवाली से की कार्रवाई की मांग

हरदोई। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। अपनी टिप्पणी में उन्होंने मंदिर के पुजारियों को लेकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया, जिससे ब्राह्मण समाज की भावनाओं को ठेस पहुँची है।

इस विवाद को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं ने हरदोई की शहर कोतवाली में प्रदर्शन कर प्रभारी इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल को ज्ञापन सौंपते हुए सपा प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी ने कहा कि सपा प्रवक्ता की टिप्पणी न केवल पुजारियों बल्कि पूरे ब्राह्मण समाज का अपमान है।

9

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द इस मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो महासभा बड़ा आंदोलन करेगी। शहर कोतवाली प्रभारी विद्यासागर पाल ने महासभा के सदस्यों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर संघठन के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी, प्रदेश उपाध्यक्ष परशुराम सेना शिवम तिवारी, जिला संयोजक रंजीत शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष गौरव शुक्ला, नीरज मिश्रा, मुनि मिश्रा,जिला सचिव आशीष अवस्थी, प्रांजल शुक्ला, शुभम मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, हर्षित मिश्रा, कार्तिकेय शुक्ला, विज्ञाम मिश्रा, पुनीत दीक्षित, अनुभव पाण्डेय, सचिन द्विवेदी, शिवम दीक्षित सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-महाकुंभ के निमंत्रण पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- यहा आस्था का विषय है, लोग आप से आते हैं...

ताजा समाचार