अखिलेश यादव का दावा- सीएम आवास के नीचे शिवलिंग है, खुदाई होनी चाहिए

अखिलेश यादव का दावा- सीएम आवास के नीचे  शिवलिंग है, खुदाई होनी चाहिए

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को सपा मुख्यालय पर एक प्रेसवर्ता की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ जिस मुख्यमंत्री आवास में रहते हैं उसके नीचे भी शिवलिंग है। उसकी भी खुदाई होनी चाहिए। 

दरसअल यूपी की राजनीति में इन दिनों मंदिर खोजने और खुदाई का मामला छाया हुआ है। इसी मामले को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के नीचे शिवलिंग है। यह हमारी जानकारी है। इसकी भी खुदाई होनी चाहिए। अखिलेश यादव के इस दावे के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इससे पहले भी संभल में हो रही खुदाई को लेकर निशाना साध चुके हैं। 

यह भी पढ़ें:-महाकुंभ के निमंत्रण पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- यहा आस्था का विषय है, लोग आप से आते हैं...

 

ताजा समाचार